
मैं जानती हूं आपके और पापा जी के लिए ये दिन बहुत ही खास है। पापा जी Army में हैं इसलिए। और आप भी बचपन से उन्हें देख देख कर IAS IPS के सपने लेके ही बड़े हुए, इसीलिए।
आपके extraordinary mind और आपके IQ पे तो कोई doubt ही नही। काश आपके life situations आपको support करते, तो आप बन ही जाते IAS या IPS officer..!!
कोई ना सोनू.. मैं जानती हूं आपने बचपन से आजतक समाज की बहूत सेवा की है। बहुत नेक और उदार दिल है मेरे पति का। आपके जिंदगी में आने वाले हर एक शख्स को आपने हर संभव मदद की है हमेशा। वो भी अपनी परवाह किये बगैर..
आपकी जिंदगी की जितनी कहानियां सुनी हूँ आपकी जुबानी, उसमें हमेशा मैने notice किया किस किस तरह से आपने बचपन से ही लोगो की मदद करनी शुरू की।
चाहे वो सबके लिए पेड़ पे चढ़ कर फल तोड़ना हो.. किसी के कुछ चिंता देखते ही सामने से उन्हें मदद करने की पेशकश करना हो.. रास्ते में चलते चलते किसी राहगीर को किसी मुसीबत से बचाना हो या उनकी सहायता करनी हो.. भीख मांगने वालों को दान देना हो.. संस्था या मंदिर में दान देना हो.. अपने दोस्तों की मदद करनी हो.. या अपनो की जिंदगी संवारनी हो..!!
कभी कोई बहाना, कोई आलस, कोई झिझक नही रही आपमे इन सब कामो में। दिल खोल के किये आप, जिसके लिए भी किये।
चाहे कोई पलट के आपके लिए करे न करे..
मुझे याद है सोनू, कैसे आपने अपने परोस की भाभियों की मदद की थी मेरे रहते.. जबकि आपकी तबीयत ठीक नही चल रही थी। वो लोग सीढ़ी साफ कर रही थी और आपने सामने से जा कर कई बाल्टी पानी भर भर कर झाड़ू से पूरा सीढ़ी साफ किया ताकि वो लोग थक ना जायें या बीमार ना पड़ जाएं।
आप मुझसे पूछ रहे थे उस दिन ..
“जानू, क्या मैं उनकी मदद करके आऊं? भाभी लोग बेचारी अकेले पूरा सीढ़ी साफ कर रही है। इतना age हो गया है उनका।”
मैंने कहा आपकी मर्जी सोनू। मैं देखना चाहती थी अपनी आंखों से.. वो जज्बा आपका। जो सिर्फ आजतक आपसे सुनी थी। और आपकी तबियत खराब थी इसीलिए भी मैं decide नही कर पा रही थी कि आपको वो सब करने देना चाहिए या नही। और आप वो नही करते तो आपको चैन नही आता। इसीलिए मैंने वो choice आप पर छोड़ दिया। और आपने वो काम पूरा किया और फिर बहुत थक गए बेचारे।
I was sad seeing you that way, and at the same time I was proud of you.. You are really great sonu… Love your gestures….. 😘
आप अपनी शादी के बाद mutual funds में invest करने के लिए पढ़ाई करना चाहते थे। लेकिन वक़्त नही मिल पा रहा था आपको।
दिन भर आफिस का इतना काम। घर का इतना जिम्मेदारी। और उसपर आपकी सेहत।
इसके बावजूद जब आपकी परोस वाली दिदिया ने आपको बुलाया और आपसे विनती की उनके business के लिए एक website design करने के लिए… You did that..!! अपने busy schedule से उनके लिए वक़्त निकाल लिए। बहुत सुंदर सा website भी तैयार किया और मुझे भी दिखाया। लेकिन अपने लिए time नही निकाल पाए कभी।
आपने अपनी जिंदगी में कितने लोगों को job दिलाया। कितने कर्मचारियों की physically और financially मदद की। कितनों की income बढ़वाया। कितने बार आपकी सेहत ठीक ना रहने के बावजूद आपने सबकी जी जान से मदद की।
अपने बैंक खाते में कुछ नही रखते थे आप, लेकिन अपनो के बैंक account को भरते रहते थे। जबकि पैसों की आपको खुद को बहुत जरूरत रही हमेशा। इतने बड़े बीमारी से अकेले चुप चाप आजतक झुझते रहे। किसी को चिंता ना हो इसीलिए चुपके से इलाज कराने खुद अकेले चले जाते रहे।
आपने तो अपने परिवार को बिना बताए ही बहूत दूर चले जाने का फैसला ले लिया था जब आपको लगा की अब आप नही बच पायंगे.. 😢
लेकिन वो भी उनकी जिंदगी पूरी तरह track पे ले आने के बाद…..!
आपकी ये सब चीजें देख कर मुझे आपकी हमेशा बहुत चिंता रहती थी। अपनी कोई परवाह नही थी आपको। लेकिन हर दूसरे लोगो की थी।
यही वजह था कि मैं आपको आपके हाल पे छोड़ कर तबतक नही जा पायी, जबतक आपकी पत्नी आपकी जिंदगी में नही आ गयी।
अब आपके दर्द को समझने वाला, आपके अकेलेपन का साथी, आपके सुख दुख में साथ देने वाला, आपके साथ हो रहे अन्याय को रोकने वाला और आपकी सही care करने वाला आ गया है। I mean आ गयी है 😊
इसीलिए अब निश्चिन्त रहती हूं आपके लिए मैं और इसीलिए आपकी जिंदगी से जाने का फैसला मुझे अब गलत नही लगता। मैं रही तो आप मेरे लिए क्या क्या नही करेंगे। मेरे दुख मेरे दर्द को भी देख नही पाएंगे। आप बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं आपके लिए कुछ नही कर पाई उतना जितना सोची थी। क्योंकि हमेशा दूर phone पर ही हम साथ रहे। लेकिन आपने दूर रहकर भी मेरी दुनिया सवार दी। मुझे life में at least कुछ वक़्त दिया अपना, जिसे याद करके मैं कह सकू, की कभी तो जिया मैंने अपनी मर्जी और अपनी खुशी से।।
आपको अच्छे से मालूम था कि मैं बहुत बुरी फालतू और useless लड़की हूं। लेकिन आपने मेरे हाथ तबतक थामे रखा जबतक संभव था आपके लिए। आपने मुझे मनमानी करने दिया। प्यार करने दिया। मेरे sad depressed बातो को झेला। मुझे हमेशा support किया। job दिलाने के लिए आप तत्पर रहते थे। और एक बार तो आपने blank cheque भी मुझे दे दिया था। मुझे आपको अपने लिए कभी इस्तेमाल करने का मन ही नही हुआ जान। इसीलिए मैं वो सब न ली कभी, ना कभी लुंगी।
आप मुझे अपनी बातों से हँसाते, कितनी बड़ी बड़ी बातें और जानकारियां देते, सीखाते कितना कुछ, मुझे ठीक करने और रखने की हर possible कोशिश करते….
मेरी खुशी के लिए मुझे अपने घर आने दिया। मेरे लिए आपने मेरी माँग भी भरी। जो जो आपके लिए करना चाही, जाते जाते आपने सबकुछ करने दिया। अपनी परवाह किये बगैर मुझसे late night बाते करते रहे जबतक साथ रहे। जबकि आपको doctor ने कहा था जल्दी सो जाने।
आपने अपने परिवार की तरह मुझे भी रखा। क्योंकि उनके लिए भी आप अपने से पहले सोचते थे।
उनको बीमार देख कर अपनी बीमारी पर अपने मन की शक्ति से काबू कर लेते थे जबतक वो लोग ठीक न हो जाएं। उसके बाद आप बहूत तेज़ बीमार पड़ जाते थे।
उसी तरह आपने मेरे लिए भी बहूत कुछ किया। शादी भी मेरे भले को सोच कर ही मुझसे नही करा। जानती हूं जान। बस दर्द में कुछ सूद बुद नही रहती इसीलिए बहुत कुछ सुना दिया मैंने आपको। बहुत शर्मिंदा हूँ रे। दिल से।
सोनू, इस तरह आपने हमेशा दूसरों के लिए करा।
आप तो अपने btech के time से ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर समाज के लिए कुछ करने की planning कर रहे हैं। बीमार हो गए थे आप कुछ साल इतने critically, इसीलिए अपने mission को पूरा नही कर पाए। लेकिन हमेशा मुझसे कहते थे कि जानू मैं सोचा था ये करने का वो करने का.. अब भी स्कूल खोलने की बात करते रहते हैं। और मुझे पता है सोनू, एक दिन आप अपना खुद का स्कूल भी खोलेंगे और उसमें बहूत अच्छी और updated शिक्षा भी दिलाएंगे सबको।और वो भी समाज के poor peoples को ध्यान पे रखते हुए।
शुरू से जब भी मैं अपको कहती, “सोनू आप न..!!”
आप इसमें अपनी लाइन जोड़ते.. “great हूँ”
और मैं हमेशा छिड़ती.. लेकिन अंदर ही अंदर जानती थी शुरू से ही कि..
You are really great 💐
YOU ARE A TRUE INDIAN !!
And a very kind human!!
I salute you
And so proud of you
Big fan of you 💐
Love you my husband.. 🌹
Gonna write next letter on Saraswati puja.. Till then.. Stay tuned.. 💐