
(Image source :Google)
ये जो मंत्र आप देख रहे हैं ना सोनू, पता है.. मैं बहूत बचपन में ही सीखी थी ये। लेकिन memory loss के वजह से भूल गयी थी।
मुझे याद है, आपने बहुत पहले मुझसे एक दिन पूछा था.. “तुझे कोई मंत्र कोई श्लोक कुछ भी पता है.??”
तब मैं ये एक मंत्र भूल चुकी थी। और मैंने जो latest एक “देवों के देव महादेव” serial से याद किया था, वही श्लोक बताया था आपको..
“कर्पूर गौरं करुणा अवतारं संसार सारं भुजगेन्द्रहारं। सदा वसंतं हृदयारविन्दे, भवं भवानी सहितं नमामि।।”
और आप मुस्कुराने लगे थे। और मैं बहूत शर्मिंदा थी खुद पर की छी मुझे कुछ भी नही आता। और उसके बाद जब मैंने सोलह सोमवार का व्रत किया था, तब दिन में एक बार और शाम में एक बार सारे श्लोक, आरती, चालीसा जप्ती थी। इसीलिए मुझे सब याद हो गया था।पहले का भजन सब भी भूल चुकी थी मैं 😥
खैर। मैं ना। आपसे बात करते करते कहां से कहां चली जाती हूँ। 😊😊
आपके बोल, आपकी कविता, आपकी शायरी, आपके कोई भी लेख पर तो स्वयं सरस्वती माँ का वास ही है। आप सही कहते हैं। क्योंकि आपकी बोलचाल और लेख दोनों ही बहुत effective होती है सोनू। अपने बोली से सबका दिल जीत लेते हैं आप.. और अपने लेख से सबको चौंका देते हैं। I loved all your words and writings my love.. Truly and sincerely…!! 😊
आज भी आपके yourquote वाले site पे जाके आपके नये शायरी, कविताओं और लेख का इंतज़ार करती हूं। लेकिन आता ही नही अब। 😢
काहे सोनू। लिखिए ना रे। 🙏 अपने talents को दबा के मत रखिये सोनू। उसके लिए थोड़ा सा वक़्त निकालिये ना..। आपको तो लिखने में ज्यादा वक्त भी नही लगता। क्या पता, आपका कौन सा लेख किसके काम आ जाये। और यही आपके खुद के भी कब काम आ जाये future में, क्या पता न सोनू.. इसीलिए मान जा ना.. 🙏
आपने आजतक जो भी पढ़ा, इतना ठोस था कि इतने बीमार होने के बाद भी आपको कितना कुछ याद है। मैं सचमे आश्चर्य करती हूं अक्सर।और आपका favorite subject physics.!! आपको उसका कांसेप्ट एकदम clear है। आपने कितना कुछ बताया मुझे physics को normal लाइफ से जोड़ के। आपके जैसा teacher, सचमे मैंने नही पाया आजतक। जो मेरी जैसी बेवकूफ़ को भी इतने अच्छे तरह से हर कुछ सीखा दे.. 😊
You are simply the best..!!👍
जब आप अपना स्कूल खोल लेंगे और वहां पे कभी कभार पढ़ाने जाएंगे, तो I m thinking wao sonu, कितना मज़ेदार होगा आपका क्लास ना..। 😍😍
किसी को नींद तो दूर की बात है।सबको मजा आएगा आपके class attend करने में..
मेरा बस चले तो मैं भी जा के join ही कर लूं। सीखा हुआ चीज भी आपसे सीखने का मजा ही कुछ और है… 😍😍😍😍😘😘😘😘
पता है, आपने आजतक मुझे जितना कुछ सीखाया है, वो भी मेरे दिमाग के इतने slow stage पे, strangely वो सब बहूत हद्द तक मुझे याद होगया है हमेशा के लिए। आपके साथ रहकर कुछ से कुछ सीखना, मेरा बहुत बड़ा शौक रहा है हमेशा से। कुछ हासिल करने के लिए नही। बस, आपकी आवाज़ आपकोे सुनने, आपके अंदाज देखने.. पता नही। आपसे कुछ भी सिलसिला हमेशा मुझे भाता है। describe नही कर सकती। Just know कि I m your biggest fan. आपसे जुड़ा हर कुछ मुझे अच्छा लगता है। बस इसीलिए।
I know.. I know baba.. आपको इतना time नही होगा in future कि आप स्कूल में जाकर पढ़ाएं। आप teachers रखेंगे। उन्हें guide करेंगे कैसे कैसे पढ़ाना है। मैने तो बस ये लिखा ऊपर कि अगर.. अगर आप पढ़ाये… 😊😊

ये दोनों मेरी secret blessing हैं। आपके द्वारा दी गयी..!!😊😊
बड़ा सोच समझ कर आपने ये दोनों ही blessing दिया मझको।
Pen दिया। क्योंकि आपका पेन बहुत शुभ है। जो भी use करता है, उसका exam हमेशा अच्छा जाता है। इसीलिए आपने बताया था कि आपका pen हमेशा ही आपके classmates चुरा लिया करते थे। उनका हर कुछ अच्छा होता था। लेकिन आपका चोरी हो जाने के वजहसे आपका बुरा, या आपका कुछ नुकसान हो जाता था।
आपने मेरे लिए भी यही सोच के ये pen लाया था। क्योंकि आप जानते थे मुझे बहुत जरूरत है शिक्षा और good luck की। लेकिन ना जान, मैं ना तो इसको आजतक इस्तेमाल की। और ना ही आगे करने का सोची हूँ। आपने ये जानते हुए भी मुझे ये pen दिया कि आप जब भी ऐसा करते हैं तो सामने वाला का भला और आपका नुकसान ही होता है। और मैं आपका नुकसान करके कोई खुशी हाशील नही करना चाहती। Love you पतिदेव जी।
और दूसरा ये coin. आपने ये coin ये सोच कर दिया कि मुझे पैसों की कभी कमी ना आये और लक्ष्मी जी हमेशा मेरे साथ रहें। 😊
सोनू, सचमे आपने छुपे हुए भाव से हमेशा मेरे लिए बहुत कुछ किया।
Thank you so much सोनू।
आज मैंने इन दोनों आपकी blessings को सरस्वती माता के चरणों पे रखा और उनकी पूजा की..😊 I felt you near….
इन दोनों चीजों को मैं कोशिश करूँगी हमेशा संभाल के रखने की। आपको पता है ना जान, मेरी शादी किसी और घर में हो जाएगी। वहाँ अपनी कोई चीज रख पाउंगी या नही, पता नही। pen देख के कोई भी ले सकता है, coin देख के कोई भी ले सकता है।😢
I wish मैं संभाल पाऊं आपका आशीर्वाद। अपनी पूरी जिंदगी..!!
लेकिन अब अपनी किस्मत पे कोई भरोसा नही सोनू।
जब अपने भगवान को ही खो दिया मैंने हमेशा के लिए, तो उनका आशीर्वाद खोने में कितना वक्त लगेगा रे.. 😢
जानती हूं रोज रोज आप मेरे लिए pray करते हैं भगवान से। अपने लिए कुछ नही मांगते कभी। दूसरों के लिए ही मांगते फिरते हैं।😢
आप ना…..
Oh sorry सोनू। लिखते लिखते फिर से लंबा हो गया ना जान।
आप जानते हैं ना.. मुझे आपसे बात करते वक़्त जन्नत वाली feeling आती है। मैं ही जानती हूं कैसे कैसे मैं आपसे दूर रह कर खुद को संभाल रही मैं। आपकी पत्नी ही नही, आपकी बहुत बड़ी fan भी हूँ। 2साल आदत होगयी आपसे मन मन या फिर आपसे directly call message में बात करने की। और वही अब सब कम होगया। आप नही समझ सकते, कैसा लग रहा होगा आजकल मुझे।
इसीलिए finally मैंने ये solution निकाला है। आपसे अपने मन की बातें, यहां share करने का।
इससे ये होगा कि ना तो आपको बाध्य होना होगा पढ़ने के लिए। ना ही मुझे पता लगेगा कि आपने पढ़ा या नही पढ़ा। तो मैं शिकायत भी नही करूँगी न।?!
बस ये एक जरिया है, आपको प्यार करने का.. दूर से। अपने तरह से.. इतनी complicated situation मे…
पूजा की ढेरों बधाईयां सोनू..
Love you… 🌹