महाशिवरात्रि और हमारे शादी की सालगिरह..

💐महाशिवरात्रि की ढेरों बधाइयां आपको पतिदेव जी💐

पार्वती माँ और शिव जी की शादी की पावन रात में आपने मुझे पत्नी के रूप में अपनाया था.. उनके आशीर्वाद से मेरी मांग भर कर मुझे पूरा किया था..

4 मार्च 2019, मेरी जिंदगी की सबसे खुशनसीब रात थी पतिदेव जी..। आपसे शादी की रात..।। मिनाक्षी को शिव जी मिल जाने की रात…।। इसीलिए अबसे हर महाशिवरात्रि मेरे लिए हमारी शादी की सालगिराह है।। 😊💐😊

मेरा पहला सौभाग्य – इतने अच्छे माँ बाप पाना..
दूसरा सौभाग्य – अपने माँ बाप की तरह के पति, यानी आपको पाना ..

याद है पतिदेव जी, कैसे कैसे हमारे मिलने का संयोग बना था इस दिन.. 😊 आप अपने गाँव से इस दिन पहुँचने के लिए ही निकल पाए थे। न पहले, न बाद..

आप बोले आपकी शादी fix हो गयी है और मैं आपको मनाए जा रही थी कि मुझे आपके घर पे आने दिजीये last बार। महाशिवरात्रि के दिन ही कदम रखना है। पूजा आपके वहाँ ही करनी है। आप सोचे मेरा व्रत रहेगा, journey में हालात down होगी। सो उसके बाद आने को कह रहे थे। मैं नही मानी तो आप बोले “आ जा तेरी मांग भर दूंगा मैं इस बार”। 😊 😊

और मैं train जिस दिन थी same day टिकट ली थी .. 😊

और शाम के train के लिए दोपहर में ही station आ के बैठ गयी थी.. 😊

आप मेरे लिए आपके स्टेशन पे किसी को भेज दिए थे कि मुझे कोई दिक्कत न हो। और ख़ुद आप घर पे मुझसे पहले जा कर इतनी long journey के इतने थकान और इतनी health issues के बाद भी पूरे घर का साफ सफाई पोछा किये थे। उसके पहले पानी का बंदोबस्त किए थे। और फिर मेरे आते ही आप auto रुकने के जगह पे आ के मुझे receive किये थे.. और घर पहुचते ही मुझे प्यार से गले लगा लिए थे।। 😊😊

नाहा के पूजा की मैं एक पहर का। तब मुझे आपके एक फ़ोन कॉल से पता चला कि आपकी सगाई हो गयी नीलू से। 😢 मैं टूट सी गयी। आपने अपने गोद मे मुझे बैठा कर समझाया कि आपके घर पे आपने बताया था मेरे बारेमे। लेकिन कोई राज़ी नही हुए। और आपको सगाई के पहले पता नही था कि आपकी सगाई है। इसीलिए ये सब हो गया।।

मैं बहुत उदास हो के रोने लगी थी। और आप मेरा हाथ पकड़ के पूजा स्थल पे ले गए और मुझे बैठा कर, वहाँ रखे सिंदूर से मेरी मांग सजा दी। 😊😊

मुझे उस वक़्त अजीब सा mixed feeling आया.. समझ नही आ रहा था कि खुशी मनाऊँ इस बात का कि मुझे शिव जी के आशीर्वाद से आपने अपनाया, अपनी पत्नी बनाया या इस बात का दुख कि मैं आपकी पत्नी तो बन गयी लेकिन अपने पति के बिना जिंदगी गुजारने वाली किस्मत के साथ… 😢😢

बचपन से ही शिव जी का बहूत खास दर्जा था मेरे मन मे.. ये नही जानती थी कि बड़े होकर शादी भी अपने शिव जी से करूँगी 😊

पर जानते हैं न, शिव जी को अपना आराध्य मानती हूं और इसीलिए महाशिवरात्रि का दिन मेरे लिए बहुत खास होता है। और इसी दिन आपने मुझे अपनी पत्नी बना कर इस दिन को मेरी जिंदगी का आपने सबसे खास दिन बना दिया अब हमेशा के लिए।। 😊😊

मेरा जन्म सावन सोमवारी में हुआ और शादी महाशिवरात्रि के सोमवारी में.. और वो भी शिव जी के आर्शीवाद से.. that too उस इंसान से, जिनको मैंने ख़ुद अपनी मर्जी, अपनी खुशी और आत्मा की रजामंदी से चुना था…!! और शादी हुई भी तो उनसे जिन्हें मैं अपना शिव जी मानती हूं शुरू सेे 😊😊

शायद शिव जी की भी इक्षा थी कि हम मिलें और एक हो जाएं इसी दिन। क्योंकि कैसे कैसे last moment पे ही हमारा plan confirm हुआ था और मैं जब ticket ली थी उसमे कुछ ही seats available था। और by luck आप भी इसी दिन पहुंच रहे थे अपने घर।। 😊😊

जी चाहता है आपको ही देखते रहूँ, आपकी ही बन कर रहूँ..
आपको ही प्यार, आपकी ही पूजा करूँ..
और जब भी मौत आये मेरे शरीर को,
जी चाहता है, आपकी ही बाहों में मरूँ..!!
!! अपने शिव की पार्वती बन कर ही हर जन्म लूं !!

आप सोचते होंगे कि आप तो कृष्णा हैं। फिर मैं हमेशा से आपको अपना शिव ही क्यों मानती हूँ।।

वजह तीन है।

एक ये की आप मेरे लिए शुभ हैं। और शिव का मतलब ही शुभ होता है।।

आपका मेरी जिंदगी में आना, एक miracle जैसा ही था मेरे लिए। अपनी जिंदगी के उस मोड़ पे आपसे मिली थी, जहाँ आपसे मिल पाना या आपके साथ इतने आगे बढ़ पाना, संभव ही नही था।

आपका, मेरे जिंदगी में आने के बाद ही मैं पहली बार अपनी जिंदगी को खुल कर और अपनी पूरी खुशी और अपनी आत्मा की रजामंदी से जिया है।

मैं ना जाने कबसे इंतज़ार कर रही थी एक ऐसे शक्श का जो मेरे पति भी हों और उन्हें मैं दिल खोल कर भी प्यार कर सकूं। सच्चा प्यार कर सकूं। सबकुछ उनके साथ ही सबसे पहले करूँ। उनसे इतना प्यार कर सकूं जिसकी कोई limit न हो। बहूत प्यार कर सकूं। पागलों की तरह।।

उस शख्स का इंतज़ार था अपने पति के रूप में, जिनसे मैं पूरी तरह से जुड़ सकूं। दिल और शरीर से ही नही, आत्मा से भी।

और ऐसा जोड़ मेरा किसी और के साथ नही होता, अगर आप मेरे सामने नही आते। इतना गहरा प्यार किसी के लिए महसूस नही कर पाती अगर आप मेरी जिंदगी में नही आते। और सच्चे प्यार के magic से हमेशा के लिए अनजान रह जाती, अगर आप मुझे नही अपनाते। क्योंकि आप ही ऐसा प्यार deserve करते हैं और आप ही मेरी जैसी लडक़ी को मौका दे सकते थे आपको ऐसा प्यार करने का।।

इसीलिए आप मेरे लिए शुभ, यानी मेरे शिव हैं।।

दूसरी वजह ये है कि आप मेरे लिए ठीक वही हैं, जो पार्वती माता के लिए उनके शिव जी हैं। यानी आप मेरे पति हैं। इसलिए भी आपको हमेशा अपना शिव ही मानती हूँ।।

और एक बात आपको पता है..!??

कभी कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे आपने मुझे मेरे कृष्णा बन कर नही, बल्कि मेरे शिव बन कर मुझे अपनाया है पत्नी के रूप में।। 😊

क्योंकि राधा जी बचपन से कृष्णा के साथ थीं। और उनसे शादी नही हुई थी कृष्णा कीे। So, मैं राधा नही हो सकती आपकी।

रुकमणी जी से शादी कर के कृष्णा उनके साथ ही रहने लगे थे। लेकिन आप तो शादी कर के भी मेरे साथ समाज के सामने नही रहते। So, मैं रुक्मणि भी नही हो सकती।

हाँ कृष्णा की वो गोपी या पत्नी, जिनसे उन्होंने उनके खुशी और भले के लिए शादी की थी, वो हो सकती हूँ आपकी नजर में मैं। लेकिन क्या किसी भी गोपी या पत्नी के साथ रहने के लिए कृष्णा कभी ऐसे तड़पे थे, जैसा तड़प आप मेरे लिए अपने अंदर महसूस करते हैं (जैसा कि आपने बताया था वैलेंटाइन्स डे के दिन)..!?? पता नहीं जान, ये तो अभी भी मेरे लिए एक mystery ही है।।

लेकिन जैसे शिव जी पार्वती के बिना अधूरा महसूस करते हैं खुद को, वैसे ही अगर आप भी मेरे बगैर खुद को अधूरा महसूस करते हैं, तो आपने मुझे शिव बन कर ही अपनाया है।। कृष्णा बन कर आपने नीलू से शादी की है। मुझसे नही।।

पता नही जान, बस एक analysis है ये मेरी। कितना सही, कितना गलत ये नही जानती। बस आपकी बातों के according ये सब समझा है मैंने।।

और तीसरी वजह.. आपने मुझसे महाशिवरात्रि के दिन शादी की थी। शायद इसीलिए… 😊😊

वैसे एक fourth reason भी है…

आप ऊपर वाले शिव जी की तरह नीचे इस धरती पर रहकर मेरा बहूत ख्याल, मेरी बहूत चिंता करते हैं.. और मेरी wishes पूरी करने की हर संभव कोशिश करते हैं… 😊😊

तो बोलिये..!! हुए ना आप मेरे शिव जी …….. !!?? 😊🙏

मैंने आपको अपना प्यार, अपनी पूजा, सेवा, अपना तन, मन और आत्मा दिया है अबतक। अब मेरा बाकी का पूरा जीवन भी अर्पण करना चाहती हूं आपको। मेरा सर्वस्व अर्पण हो मेरे शिव जी को, यही मेरी कामना है।। 🙏

कुछ और आपकी quality शिव जी से match होती है पतिदेव जी।।

उनकी तरह आप भोलेनाथ हैं। दयालु, कृपालु और बहुत सहनशील।। अपनो के लिए जान देने वाले।। दूसरों के लिए अपनी परवाह नही करने वाले। लेकिन अगर आपको गुस्सा आ जाये, फिर उसको शांत करना बहुत मुश्किल होता है। शामत आ जाये जिसपे आप गुस्सा हो जाएं। रौद्र रूप भी है आपका।।

सोचिए मैंने 5 वजह दे दी आपको जिससे मुझे आपमे अपने शिव जी की झलक दिखती है।।😊😊

Big fan of my Shiv ji… 🙏😊

मेरा बस चलता तो अब कभी किसी और के साथ शादी नही करती। लेकिन बस अपने माँ बाप के लिए मुझे किसी और से officially शादी करनी ही होगी। नाम की शादी। समाज को दिखाने के लिए की गई शादी। 😢 अपने माँ बाप को अपनी चिंता से मुक्त करने के लिए की गई शादी.. समझौता हुआ ये ना पतिदेव जी… क्या इसको शादी कहा या माना जा पायेगा … 😢

लेकिन क्योंकि अब मैं पूरी तरह से आपकी हो चुकी हूँ, इसीलिए किसी और को अपना husband कभी नही मान पाऊँगी। सारे फर्ज निभा दूँगी, लेकिन मेरी आखिरी सांस तक मेरी आत्मा आपको ही खोजेगी क्योंकि अब आप मेरे आधे हिस्से हैं।

मेरे अर्धांग हैं।।

आपके बिना मैं हमेशा अधूरी हूँ.. 😢

जैसे शिव जी के बिना उनकी पार्वती अधूरी है, वैसे ही आपके बिना मैं 😢

इसीलिए आपको बताया था मैंने कि अपने official शादी के एक एक रस्म में मैं आपका ध्यान करूँगी। ऐसे जैसे आपसे ही मैं पूरे रस्मोरिवाज से शादी करने जा रही। वो लड़का मेरे लिए आपकी ही बस एक मूर्ति जैसा होगा। जैसे लोग भगवान को पूजते हैं उनकी मूर्ति बना कर। वैसे ही उसके साथ और उसके लिए सब कुछ करूँगी जिंदगी भर।

इस तरह, भले ही मैं physically उस शादी में present रहूँ, लेकिन mentally and spiritually मैं आप से ही दोबारा लेकिन पूरे रस्मों के साथ शादी करूँगी।।

मेरा हाथ आपके हाथों को ही ढूंढता है पतिदेव जी 😢

ये सब मेरे लिए आसान नही होगा पतिदेव जी। खुद को बस एक धोका देके पूरी जिंदगी गुजारने की एक तरकीब है ये। क्या करूँ, चाह के भी अब आप मेरे पास नही आ सकते… 😞😢

लेकिन भगवान ने अगर मिलने का मौका दिया न, तो उन कुछ मिनटों में आपके साथ ऐसे ऐसे moments create करना चाहती हूं, जोकि आपके साथ official शादी के बाद करना चाहती थी..

बताया था न आपको अपनी bucket list.. 😊

जितना भी वक़्त मिले, चुराना है अपनी जिंदगी से आपके साथ के लिए।। हमेशा न सही, थोड़ा ही सही। पास नही आ पाए, तो दूर से ही सही।। अपने पति का साथ ना छूटे बस। इतनी ही मासूम सी गुस्ताखी करनी है अपनी जिंदगी में, आपके साथ।। 😊

मेरी आखिरी सांस तक साथ देने का वादा किया है आपने। तोड़ियेगा मत पतिदेवजी। जी नही पाउंगी आपके बिना एक दिन भी।। 🙏🙏

अगर नसीब ने मुझे कभी मौका नही दिया आपसे मिलने का, तो भी मेरा प्यार आपके लिए अमर है। My love for you won’t die or change ever.. अगर आपकी खुशी भी रही, तो दूर से भी हमेशा साथ चलूँगी आपके।

आपकी पत्नी हूँ, हमेशा आपकी ही रहूँगी।

मर भी गयी तो, आपकी पत्नी बन के ही जनमुंगी।।

मत जाना मुझे छोड़ के, आपके बिना जीना छोड़ दूँगी।
गर आपने दुनिया छोड़ी, मैं भी आपके संग हो लुंगी।।

Official शादी के बाद तो इतने मौके ना मिल पाए शायद रोज ही बात कर पाने के .. आप भी अपने career और जिम्मेदारियों में पूरे busy हो जाएंगे।।पर सप्ताह में एक बार .. या दो तीन सप्ताह में एक बार तो बात कर ही पाएंगे ना पतिदेव जी.. Video calls और फ़ोटो exchange से festivals aur special days मनाएंगे.. आपको कभी कुछ gifts भेजने का मन हुआ तो app से आपके office में post कर दिया करूँगी.. आपकी official wife न सही, virtual wife बन जाउंगी और आपके जीवन में थोड़ा change कभी कभार लाने का कोशिश करूँगी।।

इससे आपकी married life भी spices से भर जाएंगी। I will try to make myself useful in your life क्योंकि आप मुझे पूरी जिंदगी झेलना accept किये हैं तो मेरा भी कुछ फर्ज बनता है न जान। लेकिन फर्ज के लिए नही, आपको प्यार करने के अपने शौक के लिए मैं आपके साथ हूँ। बहुत कुछ करना चाहती हूं आपके लिए। बस हाथ बंध गये हैं रे.. 😢

आयी थी आपके घर में, आपको ढेर सारा प्यार करने..
चली गयी आपके घर से, आपके मन की मुराद पूरी करने..
फिर भी मेरी आत्मा देखती रही उसी ओर,
जिधर आप खड़े थे..
अलविदा नही कह सकी कभी, और लगी आपको तंग करने 😢

मेरी एक और observation है सोनू, जोकि आज मैं आपसे share करना चाहती हूं..

मेरे घर पे न सोनू, मुझे बचपन से माँ बाप का और especially मेरी माँ का ऐसा प्यार मिला है, जो कि unconditional रहा। यानी, मैंने उन्हें प्यार, care, सेवा दी या नही दी, उनकीं बातें सुनी मानी या नही.. उनके लिए कुछ किया या नही.. लेकिन माँ का प्यार कभी कम नही हुआ मेरे लिए। सारे फर्ज सारे कर्म अच्छे से पूरे किए उन्होंने मेरे प्रति। हमेशा अपने आप से पहले उन्होंने मुझे रखा..

मेरी छोटी बहन जोकि सबको hurt करती रहती है, सबके लिए बुरा गलत ही सोचती है, कुछ नही करती किसी के लिए। उल्टा बुरा करने का ही planning करती है। उसको भी माँ ने unconditional प्यार किया और कभी asylum या ऐसे किसी जगह भेजने का नही सोचा। सहती, बीमार हो जाती उसके वजहसे, लेकिन प्यार करना नही छोड़ती।।

माँ को उनके अपने माँ बाप और ससुराल से भी प्यार नसीब नही हुआ। लेकिन इतना प्यार और सेवा किया सच्चे मन से माँ ने सबका, की लोगों ने realize किया अपना गलती end of the day।।

ऐसी माँ की बेटी हूँ मैं, ऐसे सब उनके गुणों को देख कर, ऐसे environment में मैं पली बढ़ी हूँ।

इसीलिए आपकी दुनिया में भी जब कदम रखी थी, ऐसे ही असीमित और unconditional प्यार के साथ.. और आज भी आपसे प्यार पाने से ज्यादा, आपको प्यार करने के लिए तड़पती हूँ। नही कर पाना ही मेरा सबसे बड़ा दर्द है..😢

आज भी मैं आपसे अपने लिए आपका unconditional प्यार नही, आपका स्वार्थी प्यार चाहती हूँ.. आपका ऐसा प्यार, जोकि आप मुझसे प्यार लेने के लिए मुझे प्यार करो। मुझसे खुशी मिलती हो आपको, इसीलिए मुझे साथ रखो.. ताकि मैं जी भर के आपको प्यार कर सकू, आपकी सेवा कर सकूं, अपनी आखिरी सांस तक आपका साथ पा सकूँ….

लेकिन आपकी life में आपको सबकुछ अपनी मेहनत अपने extreme effort से मिला। आपकी माँ बहूत अच्छी हैं। लेकिन आपसे ज्यादा प्यार और care बचपन में आपके भैया को किया करती थी। लेकिन फिर आप उनसे unconditional प्यार किये and at the same time भैया का conditional प्यार उनके सामने आया, तब वो आपको ज्यादा मानने लगी और तबसे आपको उनका ऐसा प्यार मिल पाया जिसके सपने आपने देखे थे हमेशा से..।। जैसा आपने ख़ुद बताया।

आपको अच्छा कुछ भी मिलने के लिए, बहूत मेहनत करनी पड़ी है हमेशा।

सिवाए एक चीज के…

मेरा प्यार… 😊😊

इसीलिए जान, जब मैंने phone पे कहा और कहते-जताते रही हमेशा कि मैं आपसे बहूत प्यार करती हूं.. इतना सफाई देती रहती थी, इतने प्रूफ देती रहती थी बातों से.. तबतक आप मुझपर भरोसा नही कर पाए। मुझसे प्यार नही हो पाया तबतक आपको।।

आपको लगता था जैसे मैं झूठ कह रही या किसी भ्रम में कह रही ऐसा।। आपको लगता होगा कि मेरे सच्चे प्यार के लिए तो आपने कुछ भी इतना effort नही किया। फिर कैसे और क्यों मैं आपसे इतना प्यार का बात बोलती हूँ.. इसीलिए शायद आपको यकीन नही हुआ कभी मुझपर।।

लेकिन जब आप मुझसे दूर जाने लगे और फ़िर भी मैं आपके बुरे वक्त में आपका साथ नही छोड़ी, निःस्वार्थ भावना से आपके पास आई, तभी आपको मुझपर 100% यकीन हुआ कि मेरा प्यार सच्चा है और मैंने सच्चे मन से आपको अपना पति माना है.. और तभी आपको मुझसे प्यार हुआ। और आप मेरे शिव बन गए।। 😊

आज मन कर रहा है ऊपर वाले अपने शिव जी के साथ साथ अपने पतिपरमेश्वर, अपने धरती के शिव जी की भी पूजा अर्चना करूँ 🙏😊

Thank you मेरे शिव जी 🙏

जैसे भी हो, लेकिन मेरा एक मक़सद पूरा हुआ। आपको मेरे प्यार का एहसास हुआ, मुझपर भरोसा हुआ और आप special feel कर पाए मेरे प्यार से भी, जिसकी कोशिश मैं पता नही कबसे कर रही थी।क्योंकि आप जैसे इंसान हैं ना, आप बहुत ज्यादा प्यार deserve करते हैं.. और इसीलिए बहूत खुशी हुई थी जान कर कि आपको finally समझ आ गया मेरा प्यार… 😊😊

Love you पतिदेव जी 💝💝

आपकी पत्नी बन कर, जन्नत की सैर कर लिया मैंने।
आपके कारण पहली बार, जिंदगी खुल कर जिया मैंने।
आपके प्यार.. आपकी बाहों के घेरे में आकर मानो,
जमीन पर होते हुए भी, आसमान को छू लिया मैंने।।

सोनू, मैंने कहा था ना कि मेरे हाथों की लकीरें कहती हैं, कि मेरे भाग्य मेरे कर्म पे निर्भर करेंगे mostly। भगवान का ज्यादा influence मेरे ऊपर नही होगा। यानी वही ज्यादातर होगा मेरे साथ, जोकि मेरे कर्म रहे हो या भाग्य में already लिखा हो।। इसीलिए किसी की बद्दुआ लग जाती है लेकिन किसी की दुआ मुझे नही लगती।।

इसीलिए आपकी भी दुआ नही लग सकती मझको।। 😊😊

अगर आप अपने खुशी के लिए और अपने लिए मुझसे प्यार करते और मिलने को pray करते, तो हमलोग जरूर मिल लिए होते। In fact शायद आज एक दूसरे के हमसफर.. यानी हम married भी होते।।

आप कहते हैं कि आपमे वो मन की शक्ति है कि आप जिसको चाहते हैं अपने पास बुलाना, वो आ ही जाता है। लेकिन आप मेरी खुशी और मेरे लिए मुझे बुला रहे हमेशा से, इसीलिए मेरा आपके पास जाना नही हो पा रहा।।

जबतक आपको अपने लिए, अपनी खुशी के लिए, मुझसे प्यार मुझसे मिलने की चाहत नही होगी, तबतक शायद हमलोग न मिल पाएं। 😢

लेकिन आपका यही nature है। दुसरो की खुशी के लिए हर कुछ करना.. 😢 तो पता नही जान.. हम लोग कभी मिलेंगे भी या…. ।। 😢

बुलावे आ जा अब मेरी गालियां, बसाऊं तेरे संग एक अलग दुनिया…. 😢

पतिदेव जी, सचमे मेरी आत्मा हमेशा आपको पुकारती है।। लगता है जैसे आपके साथ कहीं जा के अपनी एक अलग ही छोटी सी दुनिया बसा लू.. और आपको जी भर कर प्यार करूँ।।

नही जानती आपके जज्बात मेरे लिए। क्योंकि आप दिल के बहूत नेक इंसान हैं।

दोस्तों के लिए जान देते हैं तो मुझे, जो सच्ची सिद्दत से आपको प्यार की हो और अपने तरह से आपका साथ दी हो.. जो इतनी उदास हो आज आपके ना होने से.. उसपे कृष्णा को दया कैसे न आये।। इसीलिए आपकी feelings इसी वजह से है या आपकी खुशी और आत्मा की रजामंदी से, ये आज भी sure नही मैं। 😢

जानती हूं पतिदेव जी, आपने खुद कहा था कि कई कई जगह पे आप मुझे खोजते हैं आज भी… लेकिन ये नही समझ आता कि वो “मेरे” प्यार के वजहसे, या “आपके”.. 😢

I know you love me too much.. you do every possible thing for me to support me.. और मुझे पत्नी भी सच्चे मन से मानते हैं। लेकिन खुद पे यकीन नही होता जरा भी, कि आपको मेरे जैसी लड़कीं से ऐसा और इतना प्यार हो भी सकता है जैसा मुझे आपसे है.. 😞

लेकिन अब पूछना भी नही है मुझे आपसे। क्योंकि अब आप का मन, जहाँ रहना चाहे रहे.. जहां खुशी मिले, वहीं जाए.. यही चाहती हूं दिल से।। 😊

मैं तो official पत्नी नही इसीलिए आपको आपकी मर्जी करने से नही रोकना अब मुझे। क्योंकि कुछ minute का फ़ोन कॉल या meeting से मैं क्या कर सकती हूं अपने पति के लिए अब।। घर पे होती पास होती तभी न आपके सुख दुख में आपके साथ खड़ी होकर आपके लिए कुछ कर पाती.. 😢😞

इसीलिए आपको अब ख़ुद से बांधना नही मुझे। आप आज़ाद उरते ज्यादा भाते हैं मझको पतिदेव जी… 😊

अगर और जब, आपको मेरा साथ भाए, आ जाइयेगा जान।। आपकी ये जानू, हमेशा वहीं पे रहेगी और ठीक वैसे ही रहेगी, जैसे शुरू से है।। Always keep in mind….

My feelings for you is constant and irreversible..

दिल की तम्मन्ना है, अब हमारा हाथ न छूटे..
सांस टूट जाये मेरी, पर आपका साथ न छूटे..!!

I won’t wait for you.. so that you won’t feel burdened about it in your heart.. I will only remain at the place where I am. That too for my own sake..

क्योंकि वही मेरा घर है। आप.. आपकी यादें.. आपका एहसास ही मेरा घर है।

और घर पर ही लोग हर जगह से घूम फिर के वापस आते हैं और आ के सुकून पाते हैं।

आपकी यादों, आपके एहसास और आपकी कमी में बहूत दर्द है मुझे पतिदेव जी। लेकिन सुकून वाला दर्द।। I feel content being in this pain.. I m never gonna leave my home 😊

मेरे माथे को चूम के, मुझे अपना बनाया है आपने..
अपनी बाहों में भर के, मुझे पूरा कर दिया है आपने..
कभी ना टूट पाया है, ना आगे भी कभी टूटेगा..
ऐसा अटूट रिश्ता आत्मा का, मुझसे बनाया है आपने..!!

आपको हमेशा से अपने माँ बाप का दर्जा दिया है मैंने। पहले इसके पीछे की वजह, मालूम नही थी। अब समझ में आ रहा है, क्यों I felt that way…😊😊

क्योंकि आपमे वो सभी qualities हैं, गुण हैं, जोकि मेरे mummy papa में देखा है मैंने…

जानना चाहते हैं कैसे…!??

1. मेरी मम्मी की तरह आप भी मुझे खुद से पहले रखते हैं।

2. मेरी मम्मी जैसे आप भी मुझे मेरे लिए प्यार करते हैं। मेरी खुशी आपके लिए मेरी मां की तरह पहले आती है, फिर आपको अपनी खुशी दिखती है।

3. बीमार होकर भी आप मेरे जाने के दिन मुझे खाना बना के दिये थे, जैसा मेरी माँ ने हमेशा किया मेरे लिए।।

4. एक दिन मेरी तबियत खराब थी। आप भी बीमार थे। लेकिन आप मेरे लिए दवाई खोज रहे थे उस हाल में। ऐसा ही मम्मी करती है हमेशा। अपने बीमार रहे तो भी मेरा ख्याल रखती है और अपने मन की शक्ति से खुद को ठीक रखती है जबतक मैं ठीक न हो जाऊं।

5. मम्मी की तरह आपको भी हर कुछ बहूत मेहनत करके मिला। बहूत त्याग बहूत दर्द से गुजरना पड़ा।।

6. मेरे पापा के जैसे आपके पीछे बैठ कर मुझे डर नही लगा bike पे।

7. पापा जैसे बहूत talented manager रहे अपने फील्ड में, वैसे आप भी। उनसे ज्यादा ही।

8. जैसे पापा का बचपन गाँव मे गुजरा और बहूत कष्ट में, वैसे ही आपका भी।

9. जैसे पापा पैसे कमा के सब अपने घरवाले को दे देते थे, और उनके लिए घरवाले सबसे important थे, वैसे ही आपके लिए भी।

10. जैसे आपको अपनी पत्नी और माँ बाप को चुनना पड़ा तो आप उन्हें चुनेंगे। वैसे ही मेरे पापा हैं।

11. जैसे आप घर के बड़े बन कर अपने घर मे सबकी जिंदगी सवार के track पे ला दिए, वैसे ही पापा ने किया था।

12. जैसे पापा मेहनती थे पढ़ने में और उन्हें बहुत शौक था पढ़ने का, वैसे ही आपको भी रहा। अपने सभी भाइयों में सबसे ज्यादा talented और अच्छे position में, ठीक आपके तरह।

13. मेरे पापा को शुरू में आपकी ही तरह, माँ का प्यार मिला। middle वाले अंकल को ज्यादा मानती थी। पापा के इतने दिल से करने के बाद भी। और last तक भी पापा उस unconditional love के लिए उनके लिए और सबके लिए घर पे बहूत कुछ किये। लेकिन सबसे हमेशा धोका, दुत्कार और छल मिला। जबकि पापा मम्मी से भी अपने घरवाले के लिए फाइट करे जब उन्हें लगा कि माँ उनके घरवाले के साथ ठीक नही कर रही। लेकिन end में मालूम हुआ कि माँ जो कर रही थी वो सही कर रही थी और पापा को बचाने के लिए कर रही थी। Late समझ आया पापा को अपने माँ, अपने पापा, अपने भाई बहन का असली प्यार।। ऐसा ही आपके साथ होते समझा है मैंने पतिदेव जी।

14. पापा ने हमारे पढ़ाई लिखाई के लिए हमेशा बहूत कुछ करना चाहा। जैसे ही घर के हालात ठीक हुए वैसे ही पापा हमलोगों की पढ़ाई का बहुत ध्यान देने लगे। उसी तरह आप भी अपने बच्चे की पढ़ाई का ध्यान बहूत ज्यादा रखेंगे।। बहूत high position पे सबको डालने को प्रयासरत रहेंगे। अपने dreams उनके through पूरे करने को सोचेंगे। और उनको अपने dreams को follow करने की आज़ादी भी मेरे पापा के जैसे आप भी देंगे।

15. जैसे हमें अपने पापा का दुलार और support बहूत deep मिला, वैसे ही आप भी अपने बच्चे को करेंगे।।

16. पापा की तरह आप भी मुझे हमेशा financially support करने की बात करते रहते हैं।। 😊

17. मेरी मम्मी के जैसे आप भी घर को सजा सवार के रखते हैं और उनकी ही तरह आपको भी सफाई पसंद है। 😊😊

18. पापा की तरह आप भी मेरे career की चिंता में रहते हैं। मेरे future की चिंता में रहते हैं।।मेरी खुशियों की चिंता में रहते हैं।।

19. And most important and exceptionally similar thing between you and my parents is….

मेरे मम्मी पापा की तरह आप भी मुझे PRINCESS वाली feeling देते हैं..!! 😊😊

I love and enjoy to my heart’s content when I m with all three of you… My real happiness…

लिखने जाऊं और भी तो बहुत लंबा होंजायेगा जान। अब बस करती हूं।।

आपको ऐसे बहूत से examples दे सकती हूँ जो prove करता है कि आपमें मेरे मम्मी पापा दोनों हैं।।

अब आपको समझ आ जायेगा क्यों मुझे आपको लेके इतनी intense feeling आयी। अपनेपन की feeling आयी।

क्यों मुझे आपसे सच्चा प्यार हुआ..

क्यों आपको खो कर.. मैंने सब कुछ खो दिया पतिदेव जी। 😢

क्यों उभर नही सकती मैं आपसे जिंदगी भर।।

क्यों, अगर आप मुझसे शादी किये होते तो मुझे मेरे माँ बाप आपके रूप में मेरे ससुराल में भी मिल जाते। और मैं बहूत खुशी और confidently जी पाती। हर मुश्किलों से लड़ जाती और ठीक मम्मी के जैसे अपने ससुराल में सबका दिल जीत लेती।

.. क्यों आपको खो के अब कुछ भी पाने की इक्षा नही रही।

.. क्यों आपको खो कर मेरी motivation खत्म हो गयी जीने की।।

आप इस मोड़ पे आके क्यों मिले मुझसे.. पता है जान..

क्योंकि मेरे माँ बाप ही मुझे सच्चा प्यार कर सकते हैं। और इसीलिए आप ही मुझे सच्चा प्यार कर सकते हैं।। और क्योंकि मैं अपने माँ बाप से ही बिना स्वार्थ के प्यार कर सकती थी। उन्हें अच्छे से समझती थी। इसीलिए आपको ही मैं unconditionally प्यार कर सकती थी। और आपकी ये dream थी कि कोई आपको ऐसा प्यार करे, ये मैं पूरी कर सकती थी। आप ही मुझे इतना motivate कर सकते थे कि मैं आपके और खुद के दोनों के लिए कुछ भी कर सकती थी।।

इसीलिए लगता है जैसे..

We complete each other..

और इसीलिए आज लगता है जैसे शायद……..

मैं आपके लिए और आप मेरे लिए बने थे।।

आपका हाथ हो, आपका साथ हो.. और मुझे कुछ भी नही चाहिए अपनी जिंदगी से…. 💝

लेकिन आपको मेरे अलावे भी हर कोई ऐसा प्यार कर सकता था। इसीलिए आपको नीलू के पास जाने दिया शिव जी ने।।

आपसे शादी officially भी हो जाती तो आपमें मुझे अपने दोनों माँ बाप मिल जाते… 😢

लेकिन शिव जी बहुत कोशिश किये थे हमें मिलाने की, ये बात भी सच है। पर मेरा भाग्य मेरे हाथों में था। और मैंने आपको अपने ही हाथों मुझे छोड़ने की ढेरों वजह दे दी…..

और आप मेरे पापा मम्मी के जैसे खुद के पहले मेरी खुशी मेरे भले का सोचने लगे। और आप मुझे छोड़ कर चले गए…. 😢

किसी और से शादी होगयी आपकी, जिन्होंने अपको पाने की कामना की थी, रुक्मणि के जैसे।।

इस तरह आप मेरे शिव और अपनी नीलू के कृष्णा बन गए…

लेकिन शिव जी ने ही हमें मिलाया। मेरे शिव को मेरे पास भेजा और मेरे शिव से मेरी शादी भी करवायी… इसीलिए मैं उनकी बहूत आभारी हूं।।🙏

और अगर उन्होंने हमें मिलाया है तो इसका purpose कोई छोटा सा हो नही सकता।

May be we need each other till the end of our lives…

ऐसे भी अपने माँ बाप और मेरे माँ बाप जैसे जो हैं मेरे लिए, उन्हें खो कर उनसे दूर हो कर मैं जिंदा नही रह पाउंगी।। इसीलिए मैं आपको खोना नही चाहती। अपनी आखिरी सांस तक मुझे आप चाहिए।। जिंदा रहने के लिए नही, थोड़ी सांस लेने के लिए। थोड़ी राहत के लिए। क्योंकि मर नही सकती खुद से।। 😢

इसीलिए ये महाशिवरात्रि अब हमेशा मेरे लिए एक बहुत खास दिन रहेगा।। क्योंकि शिव जी की सबसे बड़ी कृपा रही इसी दिन मुझपर 🙏

हर हर महादेव .. जय भोलेनाथ 🙏

काश इनके जैसे मुझे भी आपसे दो बच्चे मिलते.. मेरा भी आपसे शिव परिवार होता 😢

Happy MahaShivratri mere Shiv ji.. ..🙏💐🙏

This is our first wedding anniversary..

वैसे तो 28june 2017 को आप पहली बार मेरी दुनिया में कदम रखे थे.. मेरे पापाजी से मेरे सिलसिले में बात छेड़ कर..

और मैंने आपसे सच्चे दिल से शादी उसी दिन कर ली थी जिस दिन आपने मुझसे कहा था “Marry me”..

लेकिन पूरे मन से आप मुझे 4th march 2019 को ही अपनी पत्नी के रूप में real में accept कर पाए थे… !! 😊

इसीलिए मेरे लिए हमारे रिश्ते की असली शुरुआत आपकी ओर से उसी दिन हुई थी और सही मायने में हमारी शादी भी उसी महाशिवरात्रि के पावन सोमवार के दिन में हुई थी, जब आपने अपने ख़ुद की मर्जी से आगे बढ़ कर मेरी मांग भरी थी.. मेरे कहने पे नही 😊

So, let’s celebrate our one year of togetherness post marriage.. in our heart.. 💝

आज अगर आपके पास होती न पतिदेव जी, तो अपने चारों प्रहार के पूजा के शुरू में आपसे मेरी मांग भरने को कहती।। उसके बाद ही पूजा में बैठती।।

चारों बार आपसे अपनी मांग भरवा के जो खुशी मिलती मुझे आपसे, वो ख़ुशी मेरी हिम्मत और हौसला बढ़ाता जागरण और व्रत को successfully पूरा करने में।।

लेकिन आप नही हैं मेरे पास.. 😢

मुझे छोड़ के बहूत दूर.. किसी और के पास चले गए.. 😢

अब मैं कहाँ से लाऊं उतनी हिम्मत और हौसला रे..!? अब तो उतना भरोसा नही आता ख़ुद पर की कोई भी काम अब मैं successfully कभी पूरा कर पाउंगी 😢

आपके जाने के बाद ना पतिदेव जी..

I m shattered to the core.. 😢

To no point n willingness of return ..

खैर.. देखिए न।। हम दोनों भुलक्करदास.. dates याद ही नही रख पाते हैं।। 😊

इसीलिए उन्होंने इस मिनाक्षी के शिव जी से उसी दिन शादी करवाई जिस दिन को universally सबलोग जानते और मनाते हैं।। यानी अपनी शादी के दिन..

आप ही सोचिए, क्या उस दिन के पहले आप पूरे दिल से मेरी मांग भरने को ready हो पाए थे..!? 😊

महाशिवरात्रि हर साल आता है, और जब जब इस दिन की जिक्र होगी हम दोनों में से किसी के सामने भी, तब तब हम एक दूसरे के साथ रचाये इस पवित्र शादी के पलों को जरूर याद करेंगे.. और एक दूसरे की याद और feelings मन मे जरूर आयेगी.. चाहे हमलोग जितने भी दूर या अलग क्यों ना हों… 😊

Isn’t it magical, sonu.. 😊😊

वैसे आपके साथ तो आपकी इस पागल पत्नी को हर कुछ magical ही लगता है.. 😊

Big fan of you patidev ji..

बहूत सारे दौर से गुजरा है हमारा प्यार.. बहूत बड़े बड़े झटके मिलने के बावजूद जिंदा रहा है हमारा प्यार.. बहूत से परीक्षाओं को पार कर के भी आज हम दोनों एक दूसरे के साथ हैं। कुछ तो खास बात है हमारे साथ में पतिदेव जी। वरना कोई यूँही इतनी strongly किसी से connect नही होता और न किसी के जिंदगी में रहता है।। 😊

और पता न जान, पिछली बार मुझे अपने शिव जी से शिकायत थी कि मेरी आपसे शादी होने के पहले ही आपकी किसी और से शादी होगयी थी। feb में।

इसलिए इस पत्नी की इस मासूम सी शिकायत को इस साल शिव जी ने हमारे शादी की सालगिरह आपकी शादी की सालगिरह के ठीक पहले ला दी। 😊😊

यानी feb में आपका सगाई हुआ था न। सगाई शादी की ही एक रस्म है ना… इसीलिए कह रही।

ये भी magic न सोनू.. प्यार का magic 😊😊

आपके साथ इसी प्यार के magic को कभी खोना नही चाहती। इसके लिए मुझे हर कुछ मंजूर है। आपको खोने के पहले i wish मेरी जान ही निकल जाए। मेरी सांसें तबतक ही चले, जबतक आप सही सलामत हैं।

These are few wishes and my real happiness.. 😊😊


I love you with all I have, my dear husband… And heartfelt thanks for accepting me as your wife..

Aapmein apna har rishta dekhti hun.. Apko apna harkuch maanti hu.. isiliye aaj mann mein aapke charnon ko chhu kar aapke prati mere mann mein patni wali jo dedication hai, wo apko mahsus karaane ki wish rakhti hun….. Ab aapse aashirwaad ki kaamna nahi hai mujhe.. bas apko pyaar, samarpan aur maan dena chahti hun apne pati ka.. Ab toh sabkuch dur se hi kar sakti hun, lekin chahti hu ish duri k baavjud bhi apko ye sab feel ho paaye joki apke liye hai mere andar…. 🙏💝🙏

I wish shiv ji k pure pariwar ki kripa aap par bani rahe. Mujhe aapse shiv pariwar mile na mile, lekin apko shiv pariwar jaisa pariwar mile, meri yahi kaamna hai..
Pranam patidev ji 🙏