MARCH 2019 : OUR DAYS TOGETHER AT HOME (PART – I)

4th March 2019 was the 1st Day of our days together-at-home..

The days that we cherish so much.. because of the heavenly feeling we got during that time period…

Despite of all the adversities and terrible situations…..

Note : This blog is dedicated to all our memories that we made together during our stay at home and also few others before that… Hence it is gonna be very long. Go through my words little by little and day by day… And not at once…. Otherwise you can’t enjoy….☺

So.. let’s begin… 😊

धीरे धीरे आप मुझे छोड़ कर दूर जा रहे थे..
हौले से मुझे आप ख़ुद से जुदा कर रहे थे..
बड़े और समझदार तो हमदोनो थे लेकिन,
जुदाई के आंसू दोनों की आंखें भिंगोये हुए थे…

“जानू, तू जाना चाहती है तो चली जा। मेरी शादी fix हो चुकी है..”

एक झटके में हमारी पूरी दुनिया बदल गयी
एक आंधी आयी और हमारे नाव को डुबो गयी
हमने तो अभी साथ जी भर जीया भी नही था
कि पलक झपकते ही वक़्त ने करवट बदल ली 😢

“मैं आ रही हूँ सोनू..

कैसे छोड़ती अपने पति का साथ उनके अकेलेपन और वो भी इतनी कठिन परिस्थितियों में रे..

आना ही था मुझे….

आपकी पत्नी हूँ मैं…

अपना पत्नीधर्म निभाना ही था मुझे…

अपने पति को ढेर सारा प्यार देने..

अपने पति की जी भर के सेवा करने..

आपकी दुनिया में शामिल होने..

कैसे नही आती पतिदेव जी..

आपकी ही हूँ मैं..

आपके पास तो बस कैसे भी..

आना ही था मुझे… ☺☺

देखिए न.. kind of poem बन गया.. ☺ कोई इरादा नही था poem लिखने का.. आप पे प्यार इतना आने लगा है कि.. कुछ ऐसे ऐसे तरह से निकलता है कभी कभी…. 😊 अब.. अच्छी poem बुरी poem… judge ना करो.. बस feelings को समझो…. 😊😊

March आपके लिए कितना चिंता वाला वक़्त होता है.. अच्छे से जानती थी.. पापा भी govt servant थे आपकी तरह ना..। बहूत घनचक्कर रहता है उस वक्त..

आपकी सेहत इतनी नाज़ुक थी कि थोड़ा सा stress भी आपको बीमार से बहुत ज्यादा critical कर देता था.. और ऐसे वक्त में आपके साथ आपके घर पे रहने के लिए कोई नही था। ऐसे में अगर आपको कुछ हो ना जाये, डर लग गया…

ख़ुद को माफ नही कर पाती कि मेरे पास एक रास्ता एक मौका था.. आपका साथ दे के आपको ठीक रखने की एक कोशिश करने का.. वो भी मैं अपना दर्द avoid करने के लिए गवा दी और आपको आपके बुरे हाल में छोड़ कर भाग गई..

आपको दोबरा critical होते देखने का डर और उसी दर्द से दोबारा गुजरने का एहसास जिसको याद करके आज भी मेरी रूह कपस्ति है… आपसे जुदा होने के दर्द से भी ज़्यादा दर्दनाक होते रे मेरे लिए.. 😢

आपका मेरे रहते जो operation हुआ था और मुझपर क्या क्या बीती थी… उसकी पूरी कहानी बताने जा रही…

क्योंकि मुझे झकझोर देने वाला वो वक़्त ही एक ऐसा वक़्त था, जब मुझे पहली बार एहसास हुआ था कि आप क्या हैं मेरे लिये….

The one month that I suffered during that phase, cannot be described as it is in words.. But I have to take it out of me, here!

प्यार बता के, जता के.. आपकी अहमियत अपनी नजरों से आपको दिखा के, I wish to give you brief idea of how important you are to me from the beginning…

जिंदगी का कोई भरोसा नही होता न जान.. आज है.. कल हो न हो….. So, I don’t want to keep regrets कि मेरी कोई बात, कोई जज्बात जोकि आपके लिए महसूस किया है मैने.. वो अंदर मे ही दब के रह गये..

इन blogs में मैं सिर्फ time और effort invest नही करती.. बल्कि पूरे दिल से अपनी feelings आपको प्यार से याद कर के लिखती हूँ… आप पढ़ते हैं तो अच्छा लगता है…. आपसे हर कुछ कहना, अच्छा लगता है...

Love you my husband… My way.!! ☺☺

23 अप्रैल 2018……

The beginning of most scariest days of my life… 😢 बहूत बुरी तरह से सहम गयी थी उस वक़्त…

हस्ते हस्ते अचानक ही तूफान आ गया था हमारी दुनिया में… 😢

कुछ ऐसे ही एक दूसरे से हम बातें कर रहे थे उस रात.. आप खुशी से बता रहे थे कि आपके भैया की शादी के लिए क्या क्या shopping किया है आपने। अपने coat और शेरवानी के pics भेजे मुझे। बहूत खुश थे आप कि सस्ते दाम में भी अच्छे कपड़े और सब चीज मिल गई थी भैया के शादी के लिए और…. आप देख पाएंगे उनकी शादी… खूब हस बोल रहे थे हम दोनों video call पे। आपने फ़ोन पे उस दिन मुझे बहुत प्यार दिया था.. the फ़ोन सेक्स ☺.. कि अचानक आपके पेट मे बहुत तेज़ दर्द उठा।और आप lastly बोले “जानू बहूत पेट मे दर्द उठा है। सो जाता हूँ अब।” बोलने के बाद आप फ़ोन रख दिये….

वो लास्ट वीडियो कॉल करके आप शांत हो गए थे एकदम से..।

मैं जानती थी कि unless it is unbearable for you.. आप कभी बताते ही नही हैं अपनी तबियत का… 😢

और next day पता चला था कि आप hospital में critical हो चुके हैं। 😢

आपका वो message जो 24th April 2018 को अस्पताल के bed पे लेटे लेटे बड़ी मुस्किलों से भेजा था आपने मुझे.. ताकि मुझे मालूम हो जाये कि क्या हुआ है…. वो अब भी थोड़ा थोड़ा याद है मुझे…

“I m in hospital. अपना ख्याल रखना। ठीक हुआ तो मिलने जरूर आऊँगा..”

(और इसीलिए आप पहली बार august में मुझसे मिलने आये भी थे..)

मेरे पोरों तले जमीन हट गई थी आपका ऐसा बात पढ़ते ही.. पूरा शरीर कांपने लगा था जान.. उसके बाद का message मैं कांपते हुए की थी आपको.. 😢

ढेरों सवाल मन मे.. बहूत दूर थी न.. आ भी नही सकती थी क्योंकि दीदी के घर पे थी तब… और आप critical… 😢

But you were unable to reply due to your condition.. और आप भी ख़ुद नही जानते थे कि क्या जवाब दें मेरे इस सवाल का कि आप ठीक होंगे या नही… 😢

U know, अभी आपका वो sms और वो situation याद आया तो my tears are falling uncontrollably.. 😢 This much fresh memory still I have, about those terrible days..

आप नही जानते, आपके लिए कितना रोई है ये आँखें..
कैसे कैसे दर्द के घूंट पी कर, भरी पड़ी है ये आँखें..
अब तो एक ही मन्नत है सच्चे दिल से मेरी..
आपको कुछ होने के पहले ही,
सदा के लिए बंद हो जाएं मेरी ये आँखें....

It breaks me even now, and scares the hell out of me…!! I struggle to stay apart from you whenever this memory crosses my mind.. or I see any other women’s husband or lover going through such operation..!! 😢

तड़पा देता है आपके पास आने को जान मेरे…. 😢

इसीलिए सिर्फ बातें नही हैं ये सब मेरी.. I have lived the complete hell… एक एक पल तिल तिल मर मर के जी हूँ…. 😢

वो इंसान… जिन्हें मैं अपने पतिदेव और अपने माँ बापू जी का दर्जा दी हूँ, अपना सबकुछ मानी हूं…. उनसे अब कभी मिलना तो दूर की बात है, दूर से देख भी पाउंगी या नही.., कभी बात भी होगी या नही… कुछ भी मालूम नही था… 😢

बड़ा कठोर था वो समय मुझपर..
न आपका कुछ पता, न कोई ख़बर..
उदास मुरझाई हताश और सहमी हुई…
टूटी हुई सी रहती थी मैं हरवक्त…. 😢

बस truecaller के last seen के सहारे मैंने खुद को संभाला था उस एक महीने..

तिनके के सहारे…..

सोचिए न रे.. I never knew about this option before…. To get it’s idea during that situation and state of my mind, was really like a miracle to me!! Because rarely people notice this option in the app..

But I did!! At the right time!! जब मुझे एक उम्मीद के किरण की सबसे ज्यादा जरूरत थी..

पागलों की तरह छटपटा रही थी आपकी खैरियत जानने के लिए.. रोज शिव जी से आपकी सलामती की दुआ मांगती थी और एक इशारे की कामना करती थी.. जिससे मुझे एक छोटा ही सही, पर hope मिले….

आपके उस message के बाद से ही शिव जी से कभी लड़ाई कभी विनती किये जा रही थी..कुछ भी करूँ, खाना पीना सोना बैठना कुछ भी… हर वक़्त ॐ नमः शिवाय का जाप के साथ शिव जी से प्रार्थना आपके ठीक होने की.. आपसे एक अच्छे ख़बर की…

ऐसा हो गया था कि सोने के बाद सपने में भी जाप चालू रहता था मेरा मन ही मन.. और उठने पे realize होता था कि मैं अबतक जाप कर रही…

एकदम पागल सी हो गयी थीैं.. दिमाग काम करना बंद कर दिया हो मानो.. किसी चीज की सुदबुद नही रहती थी.. न खाने की, न पीने न सोने की.. न किसी से बात करने की.. न कोई काम में ध्यान.. न किसी की बात सुनने में.. अजीब हो गई थी.. बाथरूम या कोई कोना मिलते ही रोना शुरु.. बाहर आके शांत हो जाती थी और लोग क्या कह रहे क्या नही, उतना ध्यान नही दे पाती थी.. जाप करते रहने के वजह से….

मन मे लगातार मंत्र जाप और प्रार्थना के कारण भी मैं शांत हो गयी थी…

उन दिनों दीदी के यहां रहती थी जीजाजी से उनके company के app के बारेमे पढ़ने के लिए.. पढ़ाई दूर की बात है, आपके मैसेज के बाद से हर दिन कमजोरी रहती थी। हर दिन खोई सी। हर दिन बुखार जैसा। हर दिन बेजान जैसी दिखती थी। दीदी के साथ साथ सब घबरा गए थे….

मुझे भी ऐसा लगने लगा था कि अब नही जी पाउंगी। कुछ हो जाएगा मझको अपनेआप.. इसीलिए मैं train का टिकट book की घर जाने के लिए। 5 अप्रैल को ही..

ये सोच के कि, या तो माँ बाप को मेरे मरने के पहले आखिरी बार प्रणाम कर लूं, देख लूं… या फिर उन्हें देख कर हिम्मत भर पाउँ अपने अंदर जीने का.. इस दौर को पार कर पाने का….

और देखिए.. तभी उन्होंने मेरे दिमाग मे वो idea भर दिया.. truecaller last seen वाला.. और मेरा मन्नत पूरा कर दिया… ☺

24 अप्रैल 2018 की रात…. 1am ya 2am.. last बात हुआ था हमारा.. और 6May 2018 को मुझे उस option का पता चला.. और तबसे शायद 11 या 12 मई 2018 को पहली बार मैंने आपका truecaller का last seen update होते देखा था….

जिस चीज को पूरी शिद्दत से चाहो, पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की साजिश करती है..

कुछ ऐसा ही हुआ…

जान में जान आयी थी वो last seen update होते देख के..

लेकिन तो भी sure नही थी कि कॉल आप किये थे या आपके घरवाले आपका फ़ोन use कर रहे थे..

और .. कर रहे थे तो क्यों.. आप ठीक तो है ना… ठीक हैं तो क्यों नही बता रहे मुझे..

ना जाने आप कैसे होंगे..
कौन से हाल, कौन से दर्द से गुजर रहे होंगे..
सबसे बड़ा डर तो इस बात का था जान..
कि अब आप होंगे भी.. या नही होंगे… 😢

ऐसे कई सवाल उठ रहे थे मन मे और मैं बुरी तरह तड़प रही थी उनके जवाब पाने को… 😢

जीने की चाहत ही खो रही थी… 😢 सिर्फ आपको whatsapp message भेज भेज के अपना दुख बताए जा रही थी.. इस उम्मीद में कि अगर आप हैं, तो message देख के जवाब जरूर देंगे.. लेकिन आपका कोई जवाब नही आया…

28 मई तक!!

आपके भैया की शादी के बाद आपके औरंगाबाद वापस पहुंचने के पहले तक आपकी कोई ख़बर नही आई। 😢

कहते हैं जो रिश्ता आप पूरे दिल से महसूस ना करो, उनके लिए चिंता हट जाती है बुरे हालात में। और जो रिश्ता आपके दिल आपकी आत्मा से जुड़ा हो, बुरे हाल में सबसे पहले उसी का ख्याल आता है….

आपका इतने दिनों तक कोई जवाब ना आना, इसका सबसे बड़ा proof था कि आप सिर्फ मेरी खुशी के लिए मेरा साथ दे रहे थे इतने दिन… 😢 आपको मुझसे प्यार ही नही हुआ था तबतक….

इधर मैं, उस दौरान कौन कौन से दर्द से नही गुजरी थी पूछ लीजिये… 😢 किसी से अपना दर्द कह भी नही सकती थी.. और मन मे इतना बड़ा दर्द दबा भी नही पा रही थी… 

आपको ढेर सारे मैसेज करा मैंने उस दौरान.. बिना इस चिंता के कि अगर वो messages कोई और देख ले तो क्या हो…

क्योंकि message पढ़ कर भी कोई नही जान पाता कि भेजने वाली कौन है.. और कोई जानना भी नही चाहता क्योंकि एक लड़के की बहूत ऐसी कहानियां होती हैं, इसीलिए लड़के वाले ignore कर देते हैं इन बातों को….

मैं कॉल भी कर सकती थी। लेकिन आपके लिए ही नही की थी।।

क्योंकि हमारा रिश्ता सिर्फ हम दोनों के बीच है। कॉल से उन्हें बताना पड़ता कि मैं कौन हूँ। अगर मैं झूठ भी कहती तो मेरे रोते हुए इतने सवाल करते बातों को जानकर आपके घरवाले परेशान हो सकते थे और आपसे मुझे लेके सवाल जरूर पूछ सकते थे…

आपकी सेहत operation के बाद एकदम नाज़ुक थी।

ऐसे में अगर आपके घरवाले आपको मुझे लेके सवाल पूछते तो कहीं चिंता में आपको कुछ ज्यादा critical हो जाता तो…

और अगर आप नही होते operation के बाद, यानी….. 😢 और ऐसे में आपके घरवाले को मेरा पता चलने पे आपके बारेमे बुरा भला कुछ सोचते तो…

ऐसी बहूत सी बातें मुझे आपके नंबर पे कॉल करने से रोके हुए थी। वरना मुझे डांट की परवाह नही थी।

क्योंकि हो भी क्या जाता न सोनू उनकी दो बातें सुनने के बाद..?? पर at least मुझे मालूम तो हो जाता आपका हाल..

लेकिन still I stopped myself… Just for you…

थक गई थी उस रोज हालातों से लड़ लड़ कर..
आपकी बेरहम कमी को हर दिन जी जी कर..
आपकी एक खबर पाने को तरस गयी थी मैं लेकिन,
मोबाइल की ओर देखती भी थी तो डर डर कर.. 😢

अधमरी जैसी हो चुकी थी… आत्मा शरीर मे रहना ही न चाहती हो मानो…

आप कितने बार बोल चुके थे उसके पहले कि आपको लगता है आपके पास अब ज्यादा वक्त नही है… 😢

और आपकी ख़बर नही आई 1 महीने के ऊपर तक तो मैं समझने लगी कि अब आप नही हैं। वरना इतने दिनों तक कैसे भी मुझतक खबर जरूर पहुंचाते 😢

इतना भरोसा हो गया था मुझे आप पर… आपके इतने महीनों की बातों से… कि आप थोड़ा तो मेरे लिए महसूस करने लगे होंगे…..

टूट गयी थी, चकनाचूर हो गयी थी सोनू.. आपके तरफ से एक इशारे का इंतज़ार किये जा रही थी…

जानते हैं, जब 16th अप्रैल को घर पहुंची, रास्ते भर train journey में रोये जा रही थी। इतनी कमजोरी आ गयी कि चक्कर भी आया था मुझे। howrah पहुंच कर दूसरे train तक जाने की हिम्मत नही हो रही थी। बस मम्मी पापा को देखने की चाहत मुझमे थोड़ी हिम्मत भर रही थी 😢

दूसरे train से स्टेशन तक और वहाँ से मम्मी पापा के साथ घर आने तक उल्टी, कमजोरी fever पेट दर्द… क्या नही था..!! घर पहुंच कर मैं बैंगलोर वापस जाने का हिम्मत जुटा नही पा रही थी। लग रहा था शरीर साथ ही नही दे रहा। एक रिश्ते वाले आये तो उन्हें भी मैं बीमार लगी लेकिन उन्हें पसंद आई और वोलोग लगभग सगाई तक final कर दिए बात को…

उसके बाद आप आ गए वापस मेरी जिंदगी में और मैं पहले आपकी शादी होते देखना चाहती थी। आप सबको मना करते अपने बीमारी के वजहसे। इसीलिए कोई नही तो मैं रहूँगी आपके साथ आपका back up बन कर लेकिन अकेला नही रहने दूँगी आपके आखिरी वक्त में आपको….. इसीलिए मैंने सगाई टाल दी feb 2019 तक और वो रिश्ता चला गया।।

काहे कॉल मैसेज कुछ भी नही करा इतने दिनों पतिदेवजी……!?? 😢

आपको भरोसा नही था ना कि मैं आपसे इतना deeply attach.. इतना प्यार करने लगी हूँ..

एक बार भी मिली नही थी आपसे पहले कभी.. इसीलिए मेरी बातों पे कभी यकीन नही कर पाए न रे आप..!!??😢

Moreover, आपको life में हरकुछ मेहनत और आपकी भरपूर कोशिशों के बाद ही मिला.. जबकि मुझे आपसे ऐसे और इतना गहरा प्यार, आपके बिना किसी effort के ही हो चुका था.. इसीलिए आपको लगा होगा ना कि मैं झूठ कहती हूँ कि मुझे आपसे बेपनाह प्यार है… 😢

इसीलिए आप उस वक़्त निश्चिन्त थे न… 😢 क्योंकि झूठा या थोड़ा बहूत प्यार doesn’t give much pain to anyone…

आपको अपने प्यार का भरोसा दिलाते दिलाते I lost my everything जान…. 😢 I lost all my happiness.. all my motivation.. all the zeal to live…….

I lost my love… my life sonu.. I lost you.. forever….!!! 😢

And I lost this by losing you.. 😢

आपसे पूछी भी थी कि क्यों बताया नही इतने दिनों मझको… आप बोले कोई आपको मोबाइल छूने नही दे रहे थे और direct घर आकर ही आप अपने हाथों में मोबाइल लिए। आपकी हालात उठने बैठने लायक भी नही थी और किसी तरह सबलोग मिल कर आपको इधर से उधर करते थे… 😢

लेकिन आप किसी तरह अपने किसी दोस्त से कह कर ही आपके मोबाइल से एक message करवा सकते थे कि आप ठीक हैं… आप हैं….. 😢

वो भी नही किये…

या तो आपको मुझसे प्यार नही था.. या भरोसा नही था… या सोचे होंगे आप कि अब आपका कुछ ठीक नही होने वाला इसीलिए क्या फायदा मुझसे बात करके मेरी feelings hurt करने का। आप कुछ खबर नही देंगे तो मैं समझूँगी कि आप नही हैं। और move on कर जाउंगी..!!!

क्योंकि आपके whatsapp पे online दिख रहा था बहूत दिनों से। लेकिन आप देखते नही थे। और देखे जब.. मेरे messages में मेरे दर्द को समझे.. तब जाकर मुझे reply किये.!!!

लेकिन एक तो आपका इतने दिनों तक मुझे न बताना, उपरसे आपका ये कहना कि आप किसी को kiss किये… उस हाल में भी… मैं confirm हो गयी कि आप उतना मुझसे प्यार नही करते, मेरी खुशी के लिए support करते हैं, भरोसा नही आपको मुझपर और शादी कभी नही करेंगे मुझसे ….. !!!

लेकिन मुझे परवाह नही थी इतनी ज्यादा कि आप मुझपर भरोसा करें ना करें.. मुझे अपनाएं अपनी पत्नी के तौर पर या ठुकरायें.. मुझसे प्यार करें न करें..

मैं करूँगी.. अपने life के end तक!!!

मुझे बस आपको प्यार करना था..

जबतक मौका मिले.. आपका साथ देना था और पत्नी का companionship देना था.. जबतक तकदीर मौके दे….

मैं अपने प्यार को undo नही कर सकती.. और न करना चाही हूँ कभी..

I m immensely, unconditionally, unfailingly, irrevocably and madly in love with you my dear husband

As soon as I chose to be with you, I already crossed the stage from where I could return.. मैं आपको प्यार करने छोड़ना ही नही चाही कभी.. Never wanted to stop loving you.. So I never did.!!

And I never would… शायद I never could have done that…!!

Exactly

आपके operation के दौरान एकदम helpless feel करती थी.. कि अगर ये आखिरी बार है, तो एक आखिरी बार भी मैं अपने पति को न मिल सकती हूं, न देख सकती हूँ, न ही सुन सकती हूं..

आपके पास पूरा परिवार था उस वक़्त.. जानती हूं आपको मेरी जरूरत नही थी.. लेकिन मुझे आपके पास होने की जरूरत थी उस वक़्त.. आपके खुशियों में ना सही, आपके गम दर्द और बुरे वक्त में हमेशा आपके साथ ही होने को तड़पती हूँ..

लेकिन तड़प के रह जाने के अलावे कोई option नही था मेरे पास .. इतनी helpless जिंदगी में पहले कभी महसूस नही की थी..

कोई खुशी, किसी का साथ मुझे पूरी तरह राहत.. पूरी तरह सुकून नही दे पा रहा था….. जिस माँ बाप के पास जाकर मैं हमेशा हर गम में भी strong बन जाती थी, उनके पास होकर भी पूरी तरह उभर नही पा रही थी इस दर्द से मैं….

एक कोने पे छुप के रोते बिलखते रहती थी.. आपके होने की छोटी सी उम्मीद पाले हुए थी.. सिर्फ तिनके के सहारे भरोसा रखी थी कि आप हैं.. उसी भरोसे को सच मानने की जिद्द लिए हुई थी… 😢

और तभी मुझे पहली बार पूरी तरह अंदाजा हुआ था कि आप क्या हैं मेरे लिए.. मेरे प्यार की क्या limit है आपके प्रति..

तब मुझे पहली बार मालूम हुआ था कि आप मेरे लिए सच मे उसी स्थान पे हैं मेरे मन मे, जिस जगह मेरे माँ बाप हैं…

उस दौरान पहली बार I realized.. you are not just in my heart.. but in my soul as well……

तब मुझे पता चला था…

कि आप मेरे लिए मेरे सबकुछ हैं..

सब कुछ………….!!!

Yes… It was time when I truly realized…

YOU ARE MY EVERYTHING..!!

Yes.. when I say “you are my everything”.. it means “I see my everything in you…” ☺

मेरा वो भरोसा कि आप हैं… सच निकला… Finally!!! ☺

अब बोलिये…

उतने बुरे दौर से गुजरने के बाद, मैं कैसे नही आती आपके लिए आपके घर उस मुश्किल की।घड़ी में…!?

अगर उस तरह के बुरे हाल में आपने मुझे कभी देखा होता.. तो क्या आप मुझे उस एक महीने घर पे अकेला छोड़ पाते..!??? क्या आप उसी वक़्त मेरा हाथ छोड़ पाते, जब मुझे आपकी जरूरत होती…!?? क्या ऐसे में, आप ये सोच के मुझे छोड़ पाते कि मैं तो आपको छोड़ के किसी और के पास जाने वाली हूँ..!?

ना..!!!!

जिनको खुश, ठीक और जिंदा देखने के लिए मैंने अपनी परवाह नही की कभी….

जिनके लंबे उम्र के लिए इतने लंबे सोलह सोमवारी का व्रत किया..

जिनके लिए हर दर्द और दुख से गुज़र सकती थी मैं.. और गुजरी भी….!!!!

उनको अकेले छोड़ना उस हाल में, मेरे बस में ही नही था पतिदेव जी..

तो ये था मेरा आपबीती आपके आपरेशन के वक़्त का…. 😢

कभी भी ख़ुद को नुकसान पहुंचाने या अपनी जिंदगी के लिए लापरवाही करने के पहले एक बार मेरा ये दौर जरूर याद कर लीजिएगा… 🙏 क्योंकि आपको मेरी आखिरी सांस तक जिंदा रहना होगा.. या जाते वक़्त मुझे भी साथ लेके जाना होगा…….

अब अपनी मार्च की कहानी पे वापस लौटते हैं… ☺

वो वक़्त हमारी जुदाई के आने के पहले का वक़्त था..
और मेरा प्यार आपके लिए बहूत गहरा था..
एकदम सच्चा.. पाक साफ था..
ऐसे में मुझे तो आपके पास आना ही था…..
परवाह नही आप मेरे हो या किसी और के.. मैं आपकी ही थी.. हूँ.. और आपकी ही सदा रहूँगी… जो हो जाये…

बस.. फिर क्या था..

Ticket ली, सामान बांधी और निकल पड़ी अपने पति के घर की ओर.. अपने पति की ओर……

आपकी ओर.. 😊

ना रास्ते का पता, न अंजाम का डर..
चली गयी मैं अपने पति के पास,
बिना किये किसी बात की फिकर.. 😊

सिर्फ़ इतने इरादे से कि……..

“जाने से पहले अपने पति को जी भर कर प्यार करूँ.. ख़ूब प्यार करूँ.. खूब सेवा करूँ.. अपने पति की पूजा करूँ… इस तरह उन्हें पत्नी का प्यार अपने पूरे तन, मन और आत्मा से करूँ… और थोड़ा आपका दुलार पा के अपनी जिन्दगी को कुछ देर के लिए खुल के जीयूँ… हमारे लिए जीयूँ…. …. ताकि जाने के बाद अफसोस ना रह जाये प्यार न कर पाने का…”

U know during the entire train journey, I was keep on planning कि सोनू को ऐसे प्यार करूँगी, वैसे करूँगी.. खाना बनाने नही आता था, लेकिन tips ले रही थी google से.. पूरा सफ़र कुछ इन्ही चीजों को करते हुए काटा है मैंने.. और जब थक के लेट जाती थी तब आपसे जुदा होने के ख्याल से रोने लगती थी..

दोपहर के बाद वो शाम आयी थी..
हमारे मिलन की घड़ी साथ लायी थी..
दो तड़पते दिलों की राहत और
एक दूजे में डूब जाने की सौगात साथ लायी थी..
दोपहर के बाद वो शाम आयी थी..!!

याद है पतिदेव जी, हम शाम को ही मिल पाए थे.. 😊

आप जल्दी से घर पहुँच के पूरे घर की साफ सफ़ाई कर रहे थे और मैं … मुझे तो पहुंचने में ही शाम हो गयी थी..।।

मुझे लेने के लिए आप नही आ पाए थे स्टेशन क्योंकि हमारी train की timing ही कुछ ऐसी थी। लेकिन आप मुझे अकेला नही छोड़े। अपने colleague को भेज कर मुझे train स्टेशन से bus स्टेशन तक ले जा के बस तक चढ़वा दिए।।

आप दूर हों या पास.. मुझतक पहुँच ही जाते हैं.. कैसे न कैसे….☺

शुरू में आप ही मुझतक पहुँचे थे.. matrimonial site के through.. फिर मेरे दिल तक पहुंच गए.. अपनी प्यारी honest बातों के through.. फिर दूर से ही मेरे शरीर को छू लिए, अपने experience के through.. और फिर मेरी आत्मा तक पहुंच गए.. अपने प्यार के through……. 😊

आप न… ☺☺

मुझे याद है, जब भी मैं आपको ऐसे बोलती थी, आपका जवाब होता था.. “great हूँ, मुझे पता है”.. 😊😊

खैर.. अब आगे बढ़ते हैं हमारे मार्च 2019 की कहानी में…..

तो… मुझे डर था कि वो आपके colleague क्या सोचेंगे आपके बारेमें कि आप अकेले हैं घर पे और आपके घर एक लड़की आ रही है.. वो पूछेंगे मुझसे कि मैं आपकी कौन हूँ, तो क्या बोलूंगी.. कैसे handle करूँगी उनके सवालों को… 😞

लेकिन आपने बहूत cool way में और काफी boldly मुझे, मेरे tension और सब situation को handle किया।

मुझे बोले ज्यादा उससे बात नही करने और कुछ पूछे तो कहने “आप sir से पूछ लीजिएगा।।” ☺

It sounded rude and hence was difficult to say this to the person who was helping me to reach you…

But आपका ये trick काम आया पतिदेव जी .. और उसके सवालों में फसने से बच गयी मैं आपके कहे तरकीब को follow करके .. ☺

आप उस दिन सचमुच में एक real life hero के जैसे लग रहे थे मुझे 😊

“YOU ARE ALWAYS A REAL LIFE HERO FOR EVERYONE YOU LOVE”

आपका constantly call आते रहा.. और आप मुझे दूर से ही बहूत अच्छे से handle और guide करते रहे…

फिर मैं bus पे चढ़ी तो आपको inform कर दी और बोली rest करने कुछ देर घर पे। क्योंकि मेरे आने के बाद आप rest नही कर पाते।

और मुझे आपके घर पे सफाई ख़ुद से करना था महाशिवरात्रि की पूजा के लिए, ताकि अपने घर से परिचित हो सकूँ और उसे प्यार कर के अपना बना सकूँ..।

Moreover, आपकी journey मुझसे ज्यादा hectic थी। आपकी तबियत भी बहूत खराब थी। इसीलिए मैं ही सबकुछ करने का सोची थी। मुझे बहुत बहुत खुशी होती ऐसा करके….

मैं तो आपसे मिलने और आपको प्यार करने की खुशी से full on recharged थी .. 😊😊

ना journey की थकान मेरा energy कम कर पा रही थी, और ना उपवास की भूख परेशान कर पा रही थी मझको…. 😊

I was on seventh heaven.. on cloud 9… Because of the thoughts that I m gonna meet my husband, my family, my love, my life, my everything, and especially my Lord Shiva on His day.. The Mahashivratri day.. the very auspicious day, I m gonna enter your home as your wife.. and we are gonna be together for some days as a husband-wife.. 😊

आपका साथ ही मेरे अंदर की उस शक्ति को बाहर ला सकता था, जिसके बल पे मैं आपके लिए कुछ भी कर सकती थी, बिना रुके.. बिना थके… और अपनी खुद की खुशी और मर्जी से…. आप बहुत बड़ी और बहुत strong motivation हैं मेरे..

Can do anything….. Just because of you.. and .. just for you.. 😊

If you are with me, me and my whole life seems worth living and complete.. Without you, everything is worthless and incomplete…

I don’t need the whole world to love me.. You are 3rd amazing thing that has ever happened to me next to my mom and dad… ☺

Now coming back to our story….

लेकिन आप मेरी बात कब मानते हैं.. 😡

मुझे कह दिया “सोने जा रहा कुछ देर”, और लगे रहे घर के काम काज, साफ सफाई में.. पानी का बंदोबस्त करने में.. सबकुछ arrangement करने में.. फल फूल और बाकी पूजा सामग्री लाने और सब ठीक ठाक करने में…

वही मैं सोच रही थी बस पे बैठे बैठे कि सोनू बीच बीच में उठ उठ के मेरा update क्यों ले रहे कि मैं कहाँ तक पहुँची। जबकि वो बोले कि सोने जा रहे.. 😠

हो, आपने मेरी एक खुशी छीन ली उस दिन ऐसा करके..

क्योंकि मेरा एक शौक पूरा होने से रह गया… आपके घर को ख़ुद से प्यार करने के बाद (यानी सफाई करके) वहां पूजा करने का.. 😔

लेकिन आपके gestures और gentlemanliness के भी क्या कहने… माफ करना ही पड़ा आपके cuteness को देख कर…. 😊

You are adorable.. incredible.. beautiful.. lovable.. wonderful.. just the way you are……….

जैसे ही बस से उतरी, वहाँ से एक auto लेने कहा आपने..

फिर मेरे पहुँचते ही, इतने थकान के बाद भी आप मुझे लेने आए अपने घर से निकल कर काफ़ी दूर पैदल चल कर..

It was sooooo touching…. 😊

आपको मुझे सबकी आंखों से बचा के अपने घर लेके जाना था। क्योंकि आपके परोस में सबकी नजरें हमेशा आपके ऊपर ही रहती थी।

खासकर आपकी दिदिया अगर मुझे देख लेती तो पहचान जाती और घर मे inform कर देती।। ये सब डर था।

इसके बावजूद आप एक hero की तरह मुझे लेने आये और मुझे लेके घर तक गए भी..!! 😊

और सब कुछ इतनी हड़बड़ी में हुआ कि मुझे याद भी नही कि मैं आपके पैर छुई भी उस दिन या नही.. 😢

मेरा luggage आप उठाये हुए अपनी सीढ़ी से जा रहे थे, तभी आपके पड़ोसी ने आपको आपकी सगाई की बधाई दी।। मुझे उस वक़्त tension में कुछ सुनाई नही दिया उनका बात, लेकिन काफ़ी डर लग गया सुन के की कहीं कुछ गड़बड़ वाली बात तो उन्होंने नही कही.. यानी आपके शादी से related..

और बाद में पता चला कि हां मेरा डर एकदम सही था 😢

Anyways, आपके साथ घर के अंदर घुसते ही राहत की साँस ली हम दोनों ने.. और आपने मुझे बहूत प्यार से गले लगा लिया……… 😊😊

आपकी बाहों में आके सब कुछ ठीक लगने लगा था उस दिन.. बहूत magical था आपका वो hug उस दिन.. सारे गम, सारी थकान, सब बातें भूल गयी थी कुछ देर के लिये मैं.. इतना powerful था आपका वो गले लगाना मुझे उस दिन… 😊

फिर मैं आपको “और आगे बढ़ने” से रोकी क्योंकि व्रत था मेरा। 😊 आप बोले ok ok.. 😊 और दोनों ही तड़प कर रह गए थे.. क्योंकि उस मिलन के लिए हम दोनों ही बहूत excited थे… 😊

फिर पूरा घर दिखाए आप, और बोले जा जल्दी से नाहा के पूजा कर ले।

मैं देख के दंग थी कि आपने पूरे घर को साफ कर दिया था और गुस्सा भी आ रहा था आप पे की क्यों किया ये सब। मैं करती तो अलग ही खुशी मिलती मुझे और आपको फालतू का थकान भी नही होता।।

नाहा के आ के पूजा की। करते वक़्त आप सब सामान ले के दिये और कुछ देर आप बैठे मेरे पास। फिर calls आने लगे आपको।

पूजा करके उठी तो आपको एक call आया जिसको आपने speaker पे रखा था शायद। और मुझे मालूम चला कि आपकी सगाई हो चुकी है……!! 😢😢

I was devastated..

एक पल में ही मैं खुद को तन्हा महसूस करने लगी थी.. आपके रूप में सबकुछ था मेरे आंखों के पास, लेकिन फिर भी एक गहरा अंधेरा छा गया था मेरे सामने.. जिसमे मैं गुम सी हो चुकी थी.. 😢

आपकी सगाई का बात सुनते ही अपने दर्द को दबा नही पायी और वे आंसू बन कर छलकने लगे..

आपने मुझे अपने गोद मे बिठा के सारा story बताया..

और मेरे मुंह से निकला …

“अगर आप ये बताते तो मैं आपके पास नही आती”

मैंने ऐसा सिर्फ इसीलिए कहा था क्योंकि मुझे लगा आप नही चाहते थे मेरा आना आपके घर पे, क्योंकि एक तो आपको मुझसे प्यार नही हो पाया कभी.. दूसरा और सबसे अहम बात… आपकी सगाई हो चुकी थी और अब आप उनके हो चुके थे, और ऐसे में आपको मेरे साथ कोई future नही दिखता। इसीलिए आपने मुझे आपके घर आने से रोका होगा, बस यही सोच के मैंने वहां आने का अफ़सोस जताया..।।

मुझे लगा अब आपको मुझे देखना, मुझे छूना और मेरे साथ रहना अच्छा न लगे शायद। फालतू का लगे शायद.. मेरे साथ आपको घुटन हो शायद।

लेकिन तब अगर मुझे मालूम होता कि आप सच मे मुझसे प्यार करते हैं, और मुझे अपने घर आने से रोकना नही चाहते थे, बल्कि आपको भी सच मे खुशी थी मेरे आने से, तो मैं वैसा नही कहती कभी।

क्योंकि मेरे लिए ये matter नही करता था कि आप मेरे हैं या नही। मुझसे officially शादी करेंगे या नही..!!

अगर आप किसी मुश्किल, किसी परेशानी, या मुसीबत में हैं या बुरे दौर से गुजर रहे हैं, तो मैं आपका साथ देने आती ही। चाहे उसका अंजाम जो भी हो जाता।।

क्योंकि……. मैं जानती थी ये बात कि …

Real test of love is not ending up being together, but letting your lover go for the sake of his happiness at the stake of your own happiness..

Love is not to hold on to someone forcefully but setting them free and finding your peace in their peace..

It is all about forsaking the desire to own someone and still love them with all your heart and soul…

And I was ready to give any kind of test of my love…

सच कहती हूँ, मेरा बस चलता तो आपके लिए अपनी जान की भी परवाह नही करती। लेकिन मेरे होने पे हक़ आपसे पहले मेरे माँ बाप का है। इसीलिए ज्यादा कुछ नही कर सकती थी आपके लिए।

So, I decided to love you as much as I can.. until my time permits me…. And without expecting anything in return from you… ☺

लेकिन कहते हैं,

If your love is true, it will come back to you no matter what..!!

और आप सच में मेरे पास वापस आये रे।।

आपकी शादी जिनसे हुई है, वो मुझसे हर मामले में better हैं। In fact best हैं वो आपके लिए। आप क्या, कोई भी उन्हें मुझसे ज्यादा प्यार करे। उनमे सूरत, सीरत, सदगुण, प्यार, अच्छाई, सच्चाई, क्या नही है।।

और तो और मेरा situation है कि अब इतनी दूर हूँ मैं और इतनी मजबूर हूँ मैं कि चाह के भी आपके लिए कुछ भी नही कर सकती.. 😢

लेकिन फिर भी आप मेरे पास आये…….

शायद आपको मन मे guilty feeling हो कि आप मेरे सपनो को तोड़ दिए, मेरे इतने प्यार के बावजूद मुझे नही अपनाए, इसीलिए इसकी भरपाई के लिए आप मेरा साथ जिंदगी भर देने का फैसला किये हों.. मैं ऐसा नही चाहती थी कि आप प्यार के वजहसे नही बल्कि पछतावे के वजहसे आएं…

लेकिन बस इतना ही सोचती हूँ कि मेरा प्यार सच्चा था इसीलिए आप लौट के आये.. जो भी वजह हो।। आये…. ☺

Really sonu.. thank u so much 🙏 क्योंकि आपके बगैर मैं नही हूँ अब 😢

आपने ये prove करने के लिए कि आप भी मुझे अपनी पत्नी मानते हैं और मुझसे प्यार करते हैं, आप मेरा हाथ पकड़ कर पूजा स्थल पे ले गए और वहाँ रखे सिंदूर से मेरी मांग भर दी.. 😊😊

और इस तरह.. मुझसे उस दिन आपने शादी कर ली.. 😊😊

आपने मुझसे “Marry me” कहा था, इसीलिए मैंने आपसे शादी की थी.. 😂 पर आपने मेरे कुछ न कहने पे भी मुझसे शादी कर ली.. 😂 आपका तरीका.. हमेशा मस्त रहता है।। 😂😂

Jokes apart.. but सचमें मैंने आपको मेरी माँग भरने को कभी force नही किया था.. क्योंकि मैं आपको अपना पति मानती थी तो इसका मतलब ये नही कि आप भी दिल से मुझे अपनी पत्नी मान पाते अगर मैं आपको मेरी मर्जी से मांग भरने कहती…

लेकिन उस दिन जब आपके घर के लिए निकली और स्टेशन पे train का wait कर रही थी.. तभी आपने ख़ुद से कह दिया था कि

“आ जा इस बार तेरी माँग ही भर दूंगा..”

मुझे यकीन नही था आपकी बातों पर क्योंकि मुझे नही लगता था आपको मुझसे प्यार भी है.. लेकिन u proved me wrong…

और मेरी शादी होगयी 😊

वो भी अपने पति के घर पे 😊 वो भी महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर 😊 जब मैं पहले प्रहार की पूजा खत्म कर चुकी थी.. 😊

मेरे शिव ने मुझसे शादी की थी महाशिवरात्रि के दिन.. 😊

सोचिए न.. हम कबसे मिलने को और साथ मे घर पे रहने को plan कर रहे थे.. लेकिन वो वक़्त आया भी तो महाशिवरात्रि के माह में.. और ठीक उसी पावन दिन में.. जिस दिन शिव पार्वती का व्याह हुआ था .. 😊

शायद हमारा प्यार हमारा साथ, सच में एक destiny थी… 😊

कोई नही था हमारी शादी में, कुछ नही था हमारी शादी में.. न लोग, न मंडप, न रस्म, न कोई तैयारी.. लेकिन एक चीज भरपूर मात्रा में थी.. हमारा एक दूसरे के लिए बेपनाह और अशर्त प्यार.. जोकि एक सच्ची शादी की सबसे महत्त्वपूर्ण जरूरत होती है।।😊

I didn’t believe in your love that day also.. क्योंकि आप ठहरे दयावान इंसान। मुझे रोता देख आपको दया आयी होगी इसीलिए मुझे पत्नी के रूप में अपनाया आपने, ऐसा I felt that day..

आपके प्यार पे भरोसा ना कर पाने का मेरे पास बहूत सारा वजह और past experience था आपके साथ का….. 😢

लेकिन उदासी में भी खुशी थी उस वक़्त मेरे अंदर..

क्योंकि, अगर वो बस आपकी दया भी थी, तो मेरी खुशी के लिए ही पर पत्नी तो बनाया मुझे भी आपने.. छोड़ने के पहले, अपनाया तो मुझे आपने… कुछ दिनों के लिए ही सही।।।।

कभी सोचा नही था कि आप सामने से और अपनी मर्जी से मेरी मांग भरेंगे अपने हाथों से….

इतना cute gesture था वो आपका कि उदासी के बावजूद अच्छा महसूस कर रही थी.. 😊

माँ बाप और आप.. are God’s given best gift to me…. Can’t live without you guys….

लेकिन वो वक़्त.. आपके सगाई का जानने के बाद.. I was shattered to the core..

But then I said to myself..

“I will do my work.. perform my duties of your wife.. and leave your life… for your sake and for good

और मैं आपके साथ रहने लगी..

और उसके बाद आपने मुझे इतना प्यार दिया, जिसकी मैं सपने में भी कल्पना नही कर सकती थी।।

व्रत के वजहसे हमारे बीच जो दूरी थी, वो व्रत के निस्तार के बाद ही खत्म कर दी आपने 😊😊

कभी मुझे पकड़ के झूमा..
कभी मेरे हाथों को चूमा..
कभी गले लगाया आपने..
कभी kiss किया..
And the intimate moments were always exciting and romantic.. You always had new new tricks.. And.. Sex was not just for our pleasure.. but it was for sharing our emotional bond and part of each other’s soul… It was to love each other completely……
Sometimes we simply cuddled together..
Sometimes we bathe together…
Sometimes we simply remained in each other’s arms…
Sometimes you gave back hug when I was chopping or doing some chores in kitchen..
Many times you helped me cook food or you yourself cooked so that I could rest for a while… But I allowed you coz I always felt bad to give you food that was worst in taste every single day.. I m a terrible cook na sonu😞😔
Whenever I was sad or crying.. u helped me soothe my pain by giving your love and warmth….
Sometimes we read newspaper together..
Once we watched a funny movie together and laughed together.. I kept on asking you “sonu, ऐसा क्यों बोला उसने.. वैसा क्यों बोला.. इसका क्या मतलब.. उसका क्या मतलब..” and you answered everything so well that I understood totally n couldn’t forget…
Sometimes we laughed together at your jokes or stories and conversations.. at times, u made me laugh so much that I went out of control and laughed loudly.. and u got scared that neighbours may listen this.. so u had to stop me… 😂
Sometimes you danced and made me dance as well… एक बार तो आप dance किये और मैंने आपकी video ली। दोनों बाद में उस वीडियो को देख के बहूत खुश हुए… but उसमे आप अकेले डांस किए थे। Dance आपका मस्त होता है जान।। 😊
Sometimes we sang together like love birds.. other times we heard romantic music together at your speaker volume, whenever things were getting silent and bored….
Once you showed me your diary of poems and shayaris that were treasured well by rinki ji and we read it together.. all your poems touched my heart.. i simply loved them … u r a great writer sonu..
Once we cried holding each other in arms… and you said.. “ugh.. 😫 नाक से कितना पानी बह रहा है तेरा”.. Then I was like.. “ऐसे time में भी सोनू को hygiene चाहिए” 😊
Mostly we ate together.. कभी आप मुझे खिलाते थे, कभी मैं आपको.. office के वक़्त ही साथ ना खाएं हड़बड़ी में हम दोनों, वरना हमेशा आप मुझे साथ बिठा कर ही खाते थे.. खाते हुए जब आप tension में होते थे किसी official matter पर तो एकदम serious n dull आंखें होती थी आपकी। ऊपर से मेरा खाना एकदम बकवास taste का रहता था.. मुझे तो खतरनाक डर लगता था आपसे.. nervous रहती थी। पर कभी आप मुझपर चिल्लाए नही.. मेरी इतनी बेवकूफियों के बावजूद आपने मुझे बहूत बर्दास्त किया….
Sometimes you lifted me as if I m your bride in your arms…
Sometimes you lifted me to make me feel special… On top of the world….
Sometimes you lifted me to kiss me as if I m very precious to you..
Sometimes you entangled me with u as if you don’t want me to leave…
Sometimes we sat in balcony and chatted for as long as possible.. about our concerns of life.. our future.. we discussed our plans..
Sometimes I simply kept my head on your shoulders to relax myself from all the worries… And always I received your warmth and care…
Whenever u came from office and saw me sleeping.. I could sense the worry in your gestures.. because first thing u used to do was to check my temperature if I m having fever…
Sometimes.. after coming from office.. you used to sleep out of tiredness.. and I used to sit on a chair near you.. and watched you sleep… And loved you dil hi dil mein..
DIL SE DIL TAK… 😊

Love was in the air.. It was all around us.. It was making us go happy and energetic…. Even in such extreme and sad situations….

Like these, there were numerous things we did together just like a married couple… It was mostly you who kept the spark going.. because I was broken from inside and depressed like anything..

The news of your engagement and probability of your departure from my life.. was tearing me apart..

It was quite difficult for me to keep anybody happy during that time period because I myself was devastated to the core and somehow holding on my tears…

जिसका पति छोड़ने को हो उसे, वो कितनी हिम्मत ला सके अपने अंदर भला… 😢

But I too brought out all the courage I could have during those times to love you and make your days with me, worth living…

That’s the only aim of my life from the day I met you..

Hence… We were intimate all the possible times during our journey together at home…

And for us, intimacy was not just being physical..

But, it was an act of connecting with each other so deeply.. that we felt like we have seen and touched each other’s soul……

For us, intimacy was to give each other the required attention when many other was asking for it….

For us, intimacy was to understand each other, help each other in need and to love, care and support each other physically and emotionally……

For us, intimacy was to hold each other’s hands even without the need of any name to our relationship in front of society or without the need of any rituals or promises of marriage.. still be like none other than a married couple…
To the point.!!

Recently मालूम हुआ कि आप मुझे ठीक रखने के लिए मेरे साथ इतना सेक्स करते थे… 😢

  • सोते वक्त रात में एक दो बार
  • कई बार आपको नींद टूट जाती थी भोर में तब
  • सुबह उठने पे भी एक बार कभी कभार
  • नाहाने जाने के पहले भी एक बार
  • पूजा करने के बाद भी खाना खाने के पहले कभी कभार
  • Office जाने के लिए ready हो गए और फिर भी कपड़े उतार कर एक round rarely
  • Office से आने के बाद भी एक round
  • खाना दोपहर का खाने के बाद भी एक round
  • कई बार शाम में वापस आने के बाद भी एक बार

☺ इतना बार हमारे बीच होता था.. आप जाने के पहले मुझे ठीक करना चाहते थे… 😢

I know there are times when I am actually hard to be with..

You fell in love with someone who has so many problems and I just wanna say thank you for being there for me.. despite the reasons not to……

I have lot of flaws that could have pushed you away…..

But you are still there trying to keep me………

Many times I myself tried to push you away due to my low self confidence and the feelings of being a troublemaker and bother of your life…..

When I sleep.. I dream of you most of the times….

When I wake up.. I long to hold you in my arms…. And cry on your shoulders to my heart’s content….

If anything, our time apart has only made me more certain is that …

To survive the rest of my life.. I need your presence in my life…

I want to spend my nights by your side.. looking at you as long as I couldn’t get energy to fight my sleep….

And my days with your heart… Looking after you and worshiping you with all the love and respect I have in my heart for you……

It only increase.. Never drop..

हमने साथ में वो कुछ दिनों को.. कुछ ऐसे जिया है.. जैसे पूरी जिंदगी जी ली हो…।

उन कुछ दिनों में कई बार एक दूसरे से एक नए सिरे से प्यार किया है..

कई बार हमारे प्यार ने अलग ही ऊंचाई को छुआ है..!!

सोनू, आपके साथ वो कुछ दिन… जन्नत की सैर करा है मैंने..

It won’t be wrong at all to say this.. because not only I could love you someone truly in my lifetime.. and feel the feelings of true love.. but also.. I received true love also in return…. That was all because I gave my heart to you…

मेरे इतने tough time में भी अगर मैं ख़ुद को संभाल पायी.. खुश रख पायी थोड़ा भी.. तो वो आपको देख कर.. आपको प्यार कर के.. आपको जी के.. आपका प्यार care और दुलार पा कर.. और इन सब के अलावे वो feelings के वजह से.. जोकि मुझे आपके घर पे कुछ कुछ काम करने से आई….

मैंने कहा था ना आपको..

एक पति के अंदर अपनी पत्नी को खुशी देने की भावना बहूत प्रबल होती है.. इसीलिए आप शुरू से मुझे खुशी देने की कोशिश करते रहे.. और जब जब मैं खुश हुई, आपको बहूत अच्छा महसूस हुआ..

और एक पत्नी के अंदर अपने पति की सेवा की भावना सबसे ज्यादा प्रबल होती है.. इसीलिए मैं जब आपके घर पे आयी और आपको प्यार, आपकी सेवा कर पाई.. तभी मैं सच्ची खुशी पायी.. वरना पहले हमेशा मुझे अधूरा सा लगता था कि अपने पति के लिए कुछ नही कर पाई..

जब आपके लिए आपके घर पे कुछ कुछ काम करती थी.. जब आपको खाना खिला पाती थी.. जब आपका मालिश कर पाती थी.. जब जब आपको अपने आप को समर्पित कर पाई.. सिर्फ तब तब ही मैं सच्ची खुशी पायी…..

और वो खुशी इतना strong थी कि मैं इतना depression में भी बीमार नही पड़ी.. और जी पायी आपके साथ खुल कर..

पर जी नही भरा.. और भरता भी कैसे…. अपनी आखिरी सांस तक भी आपको प्यार आपकी सेवा कर पाऊं, तब भी जी नही भरे मेरा.. हर जन्म में करना है.. बहूत सारा प्यार बहूत सारी सेवा और पूजा करना है आपका… तब जाके satisfied हो पाउंगी।।। 😊

I mean it…!!!!!!!

If you want to know how much I love you, then try to catch rain drops.. the ones you catch is how much you miss me. And the ones you miss, is how much I love you..

Immeasurable amount….
And I have proved it ☺

रात में बहूत late सोते थे हमलोग.. क्योंकि आपका शाम में office से आने के बाद से घर और आपकी पत्नी से घंटों बात होते रहता था… और उसके बाद हमलोग एक दूसरे को प्यार करते थे.. तब सोते थे….. ☺☺

जानते हैं.. आप जब बताए कि आपके घर पे सब कह रहे आपको नीलू से बात करने, तो मैंने बिना second thought के आपको ख़ुद कह दिया कि आप कर लो उनसे बात..

इसके एक नही बल्कि कई वजह थे…

  1. वोही अब आपकी पत्नी और जीवनसंगिनी है, मैं तो कुछ दिनों में जाने वाली थी आपके लिए आपकी दुनिया से..
  2. आपको मन करता भी होगा उनसे बात करने का और उन्हें जानने का, तो भी मेरे लिए आप करेंगे नही बिना मेरे बोले..
  3. आपकी खुशी मैं छीनना नही चाहती थी आपसे.. क्योंकि आपके पास आपके लिए ही आई थी..
  4. और वो वक़्त ऐसा था कि मेरे पास आपको खुश रख पाने के लिए इतनी ख़ुशी नही थी मेरे अंदर.. ऐसे में जहाँ से और जैसे आपको खुशी मिले, मुझे सब मंजूर था..
  5. मुझे लगा office का stress आपका उनसे बात करके ही खत्म होता, क्योंकि मार्च का महीना था और दुनिया भर का pressure.. उसपे आपकी तबियत नाजुक..
  6. मुझे देख देख के आपको अंदर ही अंदर चिंता ही होती थी.. तो ऐसे में नीलू के पास जा के आपका थोड़ा mind divert होता और आपको थोड़ा change मिलता .. थोड़ी राहत मिलती.. और इस तरह आप ठीक रहते..
  7. Last but not the least.. ये भी मेरा आपको प्यार करने का एक तरीका था.. अपने ऊपर दर्द लेके आपको खुशी देना..
Can go through anything for you.. but can’t live without you… 😢

उस 2-3 घण्टे, मैं दूसरे कमरे में जा कर बहूत रोया करती थी.. क्योंकि अपने सामने अपने पति को किसी और को पत्नी की तरह बात और प्यार करते देखना .. इतना आसान नही होता सोनू, एक पत्नी के लिए….

और मैं वहाँ आपके लिए आई थी.. और कुछ दिनों में हमेशा के लिए जाने वाली थी.. वो कुछ घंटे भी बहूत अनमोल थे आपके मेरे लिए.. वो जाते जा रहा था और मेरा वक़्त आपकी जिंदगी में कमते जा रहा था… 😢

उन कुछ घंटों में कुछ और moments बना लेते ना रे हम दोनों… देखा था न.. जब जब आप free होते थे, कुछ न कुछ हमारे different moments बनते थे… ☺

कई बार कुछ इसी तरह मैं पूजा स्थल के सामने बैठ के रोया करती थी और आप आके मुझे उठा के ले जाते थे दूसरे रूम में और बहुत प्यार और दुलार करते थे…

और फिर रोते रोते इतना थकान महसूस होने लगता था कि कभी कभी आँख भी लग जाती थी..

लेकिन mostly मैं जागे ही रहती थी.. और आपके आने पे pretend करती थी कि सो गई थी इतनी देर से… ताकि आपको मुझे दुखी देख के अफ़सोस ना हो..

कैसे कैसे आपको चाहा है.. कैसे कैसे आपको प्यार किया है.. कभी सोचने बैठिए तो भी जान न पायंगे पूरी तरह.. कैसे कैसे आपके लिए ख़ुद को बनाया है..

Many times I fought myself and my nature.. just to be someone.. that you would love to be with.. I read stories Vishnu avatars just to know you and understand you.. Whatever u said.. I replayed everything again and again in my mind so as to understand every bit of your words and it’s meanings…..
But u loved and accepted all of me.. my goods as well as bads… I truly respect you for that… 🙏 Adore you my husband….

To be continued on next part….. ☺☺